मुंबई : छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी को बृहस्पतिवार को शहर के लीलावती अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. सीने में हल्के दर्द के बाद उन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. जोगी को तीन दिन पहले अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
अस्पताल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘‘सीने में हल्का दर्द के बाद उन्हें भर्ती कराया गया था. अब उन्हें छुट्टी दे दी गई और वह छत्तीसगढ़ रवाना हो गये हैं.” जोगी ने छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में भाग लिया है. राज्य विधानसभा के लिए हाल ही में दो चरणों में वोट पड़े. जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के प्रमुख जोगी राज्य के बिलासपुर संभाग में मारवाही सीट से मैदान में हैं.