Advertisement
बिनोवा भावे को सीएम ममता बनर्जी ने दी श्रद्धांजलि
कोलकाता : मशहूर स्वतंत्रता सेनानी और समाज सुधारक आचार्य बिनोवा भावे को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पुण्यतिथि के मौके पर श्रद्धांजलि दी है. गुरुवार को इस बारे में मुख्यमंत्री ने ट्वीट किया. उन्होंने लिखा, ‘आज महान स्वतंत्रता सेनानी बिनोवा भावे जी की पुण्यतिथि है. मैं उन्हें श्रद्धांजलि दे रही हूं. वे एक […]
कोलकाता : मशहूर स्वतंत्रता सेनानी और समाज सुधारक आचार्य बिनोवा भावे को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पुण्यतिथि के मौके पर श्रद्धांजलि दी है. गुरुवार को इस बारे में मुख्यमंत्री ने ट्वीट किया. उन्होंने लिखा, ‘आज महान स्वतंत्रता सेनानी बिनोवा भावे जी की पुण्यतिथि है. मैं उन्हें श्रद्धांजलि दे रही हूं. वे एक बड़े समाज सुधारक थे जिन्होंने हमारे समाज को नई दिशा दी है. मैं उन्हें याद कर रही हूं.
ज्ञात हो कि आचार्य बिनोवा भावे भारत के स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, सामाजिक कार्यकर्ता तथा प्रसिद्ध गांधीवादी नेता थे. उनका मूल नाम विनायक नारहरी भावे था. उन्हे भारत का राष्ट्रीय अध्यापक और महात्मा गांधी का आध्यात्मिक उत्तराधिकारी समझा जाता है.
उन्होंने अपने जीवन के आखरी वर्ष पोनार, महाराष्ट्र के आश्रम में गुजारे. उन्होंने भूदान आन्दोलन चलाया. हालांकि इंदिरा गांधी ने जब देश में आपातकाल की घोषणा की और विपक्ष के सभी नेताओं को जेल में ठूंस दिया गया, लोगों के अधिकार रोक दिए गए, अखबारों के प्रकाशन पर कानूनी डंडा चलाया गया, उस दौर को भी बिनोवा भावे ने अनुशासन पर्व के नाम से पुकारा था. इसीलिए काफी विवाद भी हुआ था और जीवन के अंतिम दिनों में लोग उनसे दूरी बनाने लगे थे. 15 नवंबर 1982 को उन्होंने अंतिम सांस ली थी.D
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement