- पोस्ता थाने में बेटी ने दर्ज करायी थी ससुराल में दहेज उत्पीड़न की शिकायत
- जनवरी 2018 में थाने की तरफ से अदालत में सौंपी गयी थी चार्जशीट
- कुछ दिनों से बेटी के भविष्य को लेकर चिंतित थी मां
- आर्थिक तंगी के कारण तनावग्रस्त था परिवार
Advertisement
वृद्ध महिला व उसकी बेटी के मकान से छलांग लगाने का मामला, दो वर्षों से तनाव में जी रहा था परिवार
कोलकाता :पोस्ता इलाके के बड़तल्ला स्ट्रीट में बुधवार शाम को 62 वर्षीय वृद्ध महिला सोहिनी देवी तपारिया के साथ उसकी 30 वर्षीय बेटी इंदिरा मोहता ने अपनी ढाई वर्षीय बच्ची को गोद में लेकर चौथे तल्ले से छलांग लगा दी थी. इस घटना में घटनास्थल पर ही सोहिनी देवी की मौत होने के बाद इंदिरा […]
कोलकाता :पोस्ता इलाके के बड़तल्ला स्ट्रीट में बुधवार शाम को 62 वर्षीय वृद्ध महिला सोहिनी देवी तपारिया के साथ उसकी 30 वर्षीय बेटी इंदिरा मोहता ने अपनी ढाई वर्षीय बच्ची को गोद में लेकर चौथे तल्ले से छलांग लगा दी थी. इस घटना में घटनास्थल पर ही सोहिनी देवी की मौत होने के बाद इंदिरा व उसकी बच्ची को मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया.
सिर पर गहरा आघात लगने के कारण बुधवार देर रात को इंदिरा की हालत अचानक और बिगड़ने के बाद उसे ईएमबाइपास में एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती किया गया है. चिकित्सकों की टीम लगातार उसकी निगरानी कर रही है. जबकि मासूम बच्ची घरवालों की निगरानी में है.
इधर इस मामले में पोस्ता थाने की पुलिस को प्राथमिक जांच में पता चला कि शादी के बाद इंदिरा ने पोस्ता थाने में 14 जुलाई 2017 को पति अमित मोहता व ससुरालवालों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मामला दर्ज किया था.
30 जनवरी 2018 को पुलिस ने इस मामले की जांच कर चार्जशीट अदालत में पेश की थी. मौजूदा समय में बैंकशाल कोर्ट में दोनों परिवार के बीच तलाक व मुआवजे को लेकर मामला चल रहा है. इधर शादी के बाद इस तरह से पारिवारिक झमेले के कारण इंदिरा दो वर्षों से बड़तल्ला स्ट्रीट में अपने मायके में रह रही थी.
बेटी के शादी के बाद उसके मायके में रहने के इस फैसले के कारण खर्च के अतिरिक्त बोझ के कारण परिवार आर्थिक तंगी से जूझ रहा था. पुलिस का प्राथमिक जांच के आधार पर यह मानना है कि दो वर्षों से तनाव के बोझ के कारण ही बुधवार को यह घटना घटी है.
फॉरेंसिक विभाग की टीम ने घटनास्थल का किया दौरा
कोलकाता. पोस्ता इलाके के बड़तल्ला स्ट्रीट में बुधवार को चौथे तल्ले से मां-बेटी के कूदने के मामले में गुरुवार को फाॅरेंसिक विभाग की टीम ने घटनास्थल का दौरा किया. फॉरेंसिक विभाग के अधिकारी उस कमरे का भी बारीकी से जायजा लिये, जहां से तीनों नीचे गिरी थीं. घर में रखे कुछ सामान व बिस्तर की जांच करने के बाद अधिकारी तकरीबन डेढ़ घंटे के बाद घटनास्थल से कुछ सबूत लेकर रवाना हुए.
वहीं इस घटना में जख्मी इंदिरा मोहता के भाई राधेश्याम तपारिया ने कहा कि घटना के कुछ समय पहले वह घर से बाहर निकले थे. जब तक वह घर में थे, तब तक घर का माहौल बिल्कुल सही था, लेकिन ऐसी वारदात घट जायेगी, इसकी कल्पना उन्होंने नहीं की थी. उन्हें इसकी थोड़ी सी भी भनक लगती तो वह घर से बाहर नहीं निकलते. फिलहाल पूरा परिवार इंदिरा के स्वस्थ होकर घर लौटने के इंतजार में है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement