20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बंगाल की बालाओं ने हिमशिखर पर फहराया तिरंगा

एवलांच व क्रेवास को पार कर किया फतह कोलकाता : कोलकाता की चार लड़कियों ने गंगोत्री हिमालय क्षेत्र में जोगिन-1(6465 मीटर) हिमशिखर पर तिरंगा फहराया है. अभियान के दौरान इन बालाओं को एवलांच और कच्ची बर्फ से ढके क्रेवास (हिमशिखरों में पड़ीं गहरी दरारों) को पार करने में खासी मशक्कत करनी पड़ी. पश्चिम बंगाल सरकार […]

एवलांच व क्रेवास को पार कर किया फतह
कोलकाता : कोलकाता की चार लड़कियों ने गंगोत्री हिमालय क्षेत्र में जोगिन-1(6465 मीटर) हिमशिखर पर तिरंगा फहराया है. अभियान के दौरान इन बालाओं को एवलांच और कच्ची बर्फ से ढके क्रेवास (हिमशिखरों में पड़ीं गहरी दरारों) को पार करने में खासी मशक्कत करनी पड़ी.
पश्चिम बंगाल सरकार की ओर से कोलकाता की नौ लड़कियों का दल नवरात्र के दौरान बीते पांच अक्तूबर को गंगोत्री हिमालय के जोगिन-1 हिमशिखर पर आरोहण के लिए गंगोत्री से रवाना किया गया था.
सुप्रिया डे के नेतृत्व में रवाना हुए दल में कोलकाता पुलिस की वंदना हालदार, बंगाल पुलिस की लक्ष्मी घोष, बीएसएफ की लिपिका भद्र व शिक्षिका साथी सासमाल के साथ ही चार छात्राएं तमन्ना चक्रवर्ती, सुपर्णा मन्ना, जया दास और मोमिता घोष शामिल थीं. भुजखर्क होते हुए दल ने सात अक्तूबर को केदारताल में बेस कैंप स्थापित किया. इससे आगे एडवांस बेस कैंप, कैंप-1 और समिट कैंप स्थापित कर ये लड़कियां शिखर के निकट पहुंचीं.
बीते 15 अक्तूबर को दल में शामिल लीडर सुप्रिया डे, डिप्टी लीडर वंदना हालदार, लक्ष्मी घोष और लीपिका भद्रा ने शिखर पर पहुंचकर तिरंगा फहराया, जबकि शिखर से चंद कदमों की दूरी पर तबीयत बिगड़ने के कारण पर्वतारोही साथी सासमाल को एडवाइजर देवदास नंदी के साथ लौटना पड़ा.
लीडर सुप्रिया एवं डिप्टी लीडर वंदना ने बताया कि अभियान के दौरान रोजाना हुई बर्फबारी के कारण खासी दिक्कतें आयीं. शिखर के निकट कच्ची बर्फ से ढके क्रेवासों को पार करने में खासा जोखिम उठाना पड़ा.
इस दौरान एवलांच आने पर भी उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और शिखर पर सफल आरोहण किया. अभियान दल को तकनीकी व संसाधन मुहैया कराने वाली हिमालयन एक्सप्लोरर ट्रैक एंड टूर एजेंसी के संचालक बिहारी लाल ने कहा कि इस विषम मौसम में कई पर्वतारोही दलों को अपना अभियान छोड़कर लौटना पड़ा.
जोगिन-1 हिमशिखर पर सफल आरोहण करने के बाद लौटते हुए इन पर्वतारोही बालाओं ने मार्ग में सफाई अभियान चलाकर दो बोरी कचरा एकत्र किया. इस कचरे को उन्होंने गंगोत्री धाम पहुंचकर वन विभाग के सुपुर्द किया. उन्होंने सभी पर्वतारोहियों और ट्रैकर्स को उच्च हिमालयी क्षेत्र में कचरा नहीं फैलाने व पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel