14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अवैध हथियार कारखाने से मिला नरकंकाल

कोलकाता: रविवार को पुलिस ने दक्षिण 24 परगना के सोनारपुर थानांतर्गत बांसद्रोनी के रेनिया इलाके में जिस अवैध हथियार कारखाने का पर्दाफाश किया था, वहां की खुदाई में सोमवार को पुलिस ने एक कंकाल की हड्डियां बरामद की. अनुमान लगाया जा रहा है कि पुलिस ने जमीन की खुदाई कर जो खोपड़ी और शरीर के […]

कोलकाता: रविवार को पुलिस ने दक्षिण 24 परगना के सोनारपुर थानांतर्गत बांसद्रोनी के रेनिया इलाके में जिस अवैध हथियार कारखाने का पर्दाफाश किया था, वहां की खुदाई में सोमवार को पुलिस ने एक कंकाल की हड्डियां बरामद की. अनुमान लगाया जा रहा है कि पुलिस ने जमीन की खुदाई कर जो खोपड़ी और शरीर के अन्य अंगों की हड्डियां बरामद की है, वह उस व्यक्ति की है, जो पिछले दो-ढ़ाई वर्ष से गायब है. खोपड़ी पर गोली के निशान पाये गये हैं.

गौरतलब है कि रविवार को पुलिस ने रेनिया इलाके में ज्ञानसागर शर्मा नामक एक व्यक्ति के घर पर छापा मार कर वहां चलाये जा रहे अवैध अस्त्र कारखाने का पता लगाया था. पुलिस ने वहां से तीन पिस्तौल व 12 कारतूस भी बरामद किया था. पुलिस की दबिश के बाद से ज्ञानसागर तो फरार है, पर पुलिस ने वहां से उसके दो चेलों बबलू यादव व पंडित जी को गिरफ्तार किया था. पुलिस के छापे के बाद स्थानीय लोगों ने ज्ञानसागर के घर में तोड़फोड़ की.

स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि लगभग ढ़ाई वर्ष पहले ज्ञानसागर ने अपनी प्रेमिका के पति मदन राय की गोली मार कर हत्या कर दी थी और उसके बाद अपने साथियों की सहायता से उसकी लाश हथियार कारखाने के पीछे जमीन में दबा दी. पुलिस ने गिरफ्तार लोगों से पूछताछ की एवं स्थानीय लोगों के इस आरोप के आधार पर सोनारपुर थाने की पुलिस ने सोमवार को उसके घर की खुदाई शुरू करवायी. एक्जीक्यूटिव मजिस्ट्रेट अरुमय भट्टाचार्य, बारूईपुर महकमा पुलिस के अधिकारी दीपक सरकार एवं सोनारपुर थाना के अधिकारी अनिल राय इत्यादि की उपस्थिति में काफी देर तक खुदाई चली.

खुदाई के दौरान वहां से एक बस्ता बरामद हुआ, जिसमें इनसान की खोपड़ी एवं शरीर के विभिन्न अंगों की हड्डियां मिली. फिलहाल पुलिस का यह कहना है कि यह कंकाल उसी मदन राय का है या नहीं, यह कहना अभी मुमकिन नहीं है. हड्डियों की डीएनए टेस्ट के बाद ही यह सच्चई सामने आयेगी. जिला के एडिशनल पुलिस सुपर कंकर प्रसाद बारूई ने बताया कि बरामद कंकाल की हड्डियों को डीएनए जांच के लिए भेज दिया गया है. श्री बारूई ने बताया कि लापता मदन राय पेशे से प्रमोटर था. पुलिस के जाने के बाद गुस्साये स्थानीय लोगों ने फरार ज्ञानसागर के घर में आग लगा दी. स्थानीय लोगों को नियंत्रित करने के लिए इलाके में विशाल पुलिस वाहिनी के साथ रैफ को भी उतारना पड़ा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें