9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुर्गापूजा में क्विक रिएक्शन टीम करेगी मेट्रो स्टेशनों की निगरानी, दमदम और कालीघाट पर तैनात रहेंगे कमांडो दस्ते

कोलकाता : दुर्गापूजा के दौरान मेट्रो प्रशासन सुरक्षा में किसी प्रकार की कोताही नहीं बरतना चाहता. बुधवार को मेट्रो रेलवे मुख्यालय में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए उक्त जानकारी महाप्रबंधक पीसी शर्मा ने दी. उन्होंने बताया कि दुर्गापूजा के दौरान क्विक रिएक्शन टीम और बम डिस्पोजल दस्ते के साथ अतिरिक्त सुरक्षा बलों […]

कोलकाता : दुर्गापूजा के दौरान मेट्रो प्रशासन सुरक्षा में किसी प्रकार की कोताही नहीं बरतना चाहता. बुधवार को मेट्रो रेलवे मुख्यालय में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए उक्त जानकारी महाप्रबंधक पीसी शर्मा ने दी. उन्होंने बताया कि दुर्गापूजा के दौरान क्विक रिएक्शन टीम और बम डिस्पोजल दस्ते के साथ अतिरिक्त सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है.
पूजा के दौरान यात्री सुरक्षा संबंधी एक प्रश्न का उत्तर देते हुए वरिष्ठ सुरक्षा आयुक्त, मेट्रो रेलवे, मुन्नवर खान ने बताया कि वैसे तो मेट्रो स्टेशनों की सुरक्षा हमेशा ही चाक-चौबंद रहती है लेकिन पूजा के दौरान हमें और ज्यादा चौकन्ना रहने की जरूरत होती है. इस दौरान कमांडो का एक दस्ता दमदम और दूसरा कालीघाट स्टेशन पर तैनात रहेगा जबकि क्विक रिएक्शन टीम को दमदम, सेंट्रल, कालीघाट, टालीगंज और कवि सुभाष स्टेशनों पर तैनात किया गया है.
यह टीम किसी भी आपात स्थिति में कुछ मिनटों में घटना स्थल पर पहुंचने में सक्षम है. मेट्रो के सभी स्टेशनों पर निगरानी कड़ी होगी. हर शिफ्ट में 250 रेलवे सुरक्षा बल के जवान तैनात रहेंगे. साथ ही स्टेशनों में खोजी कुत्ता दस्ता भी तैनात रहेगा. स्टेशनों की चौबीसों घंटे निगरानी 560 सीसीटीवी कैमरों के माध्यय से होगी. इंटीग्रेटेड सिक्युरिटी सिस्टम को रेलवे सुरक्षा बल के कंट्रोल रूम में परिचालित किया जाता है. कार्यक्रम में प्रधान मुख्य परिचालन प्रबंधक सत्यकीनाथ, मुख्य जनसंपर्क अधिकारी इंद्राणी बनर्जी के साथ सभी विभागों को प्रधान मुख्य अधिकारी उपस्थित रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें