Advertisement
मसानजोर डैम मुद्दे पर होगी अधिकारी स्तर की बातचीत, झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने उठाया मुद्दा
कोलकाता : केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में यहां सोमवार को हुई पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की बैठक में झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने मसानजोर डैम का मुद्दा उठाया. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की मौजूदगी में तय हुआ कि इस मसले के समाधान के लिए दोनों राज्यों के बीच अधिकारी स्तर पर बातचीत होगी. […]
कोलकाता : केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में यहां सोमवार को हुई पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की बैठक में झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने मसानजोर डैम का मुद्दा उठाया. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की मौजूदगी में तय हुआ कि इस मसले के समाधान के लिए दोनों राज्यों के बीच अधिकारी स्तर पर बातचीत होगी.
दोनों राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने कहा कि बातचीत के माध्यम से विवाद का हल निकाला जाना चाहिए. साथ ही दोनों राज्यों के विकास के लिए जरूरी है कि साथ मिलकर काम करें और परस्पर सहयोग की भावना रखें. गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले मसानजोर डैम के मालिकाना हक को लेकर पश्चिम बंगाल सरकार व झारखंड सरकार में ठन गयी थी.
हालांकि, यह डैम झारखंड के दुमका में बना हुआ है, लेकिन पश्चिम बंगाल सरकार का दावा है कि यह डैम उनके सरकार के अधीन है. पश्चिम बंगाल के सिंचाई विभाग द्वारा डैम के भवन की रंगाई कर वहां पश्चिम बंगाल सरकार का बोर्ड लगा दिया गया था, जिसे लेकर विवाद बढ़ गया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement