दुकानदारों ने आग लगाने की साजिश की आशंका जतायी
कोलकाता : दमकल मंत्री शोभन चटर्जी ने कहा कि आग में किसी के फंसे रहने की संभावना बहुत ही कम है. आग रात में लगी थी, इस कारण मार्केट में किसी के फंसे रहने की संभावना बहुत ही कम है. दमकल की इंजनों की मदद से आग को बुझाने की कोशिश की जा रही है. दमकल विभाग ने आग बुझाने के लिए लैडर मंगवायी थी, लेकिन इलाका बहुत ही घना है और तारों का जाल फैला हुआ है. इस कारण लैडर का इस्तेमाल नहीं हो पा रहा है.
लेकिन दमकल के अधिकारी और कर्मचारी आग बुझाने के लिए जी जान से मशक्कत कर रहे हैं और उम्मीद है कि जल्द आग पर नियंत्रण पाया जा सकेगा. मार्केट के अंदर प्रवेश करने के लिए कटर का इस्तेमाल किया जा रहा है और दीवारों को काटकर दमकल के कर्मचारी अंदर घुसने की कोशिश कर रहे हैं. दूसरी ओर बागड़ी मार्केट के अंदर से विस्फोट की आवाज भी आ रही है.
ऐसा माना जा रहा है कि अंदर में बहुत से दाह पदार्थ हैं. मार्केट में परफ्यूम की दुकानें भी थी. इस कारण आग और तेजी से फैल रही है. मार्केट के दूसरे और तीसरे तल्ले पर आग पूरी तरह से फैल चुकी है. दूसरी ओर बागड़ी मार्केट के संलग्न इलाकों में यातायात बंद कर दिया गया है. स्थानीय दुकानदारों का कहना है कि रात को मार्केट की बत्तियां बुझा दी जाती थी और मार्केट को बंद कर दिया जाता था.
स्थानीय दुकानदार आशंका जता रहे हैं कि किसी ने आग लगा दी है. खुद से आग लगने की संभावना बहुत ही कम है.