10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विपक्षी एकता परिवार की तरह, तोड़ने से भी नहीं टूटेगी, लीडर नहीं, देश महत्वपूर्ण : ममता

कोलकाता : राइजिंग बंगाल के कार्यक्रम में पूछे गये एक सवाल के जवाब में ममता ने कहा : महागठबंधन बेहद जरूरी है. इसके लिए नेता महत्वपूर्ण नहीं है. देश महत्वपूर्ण है. अनेकता में ही एकता भारत की संस्कृति है. भाजपा को हटाने के लिए विपक्ष एक साथ खड़ा होगा. आप देखियेगा लोकसभा चुनाव के समय […]

कोलकाता : राइजिंग बंगाल के कार्यक्रम में पूछे गये एक सवाल के जवाब में ममता ने कहा : महागठबंधन बेहद जरूरी है. इसके लिए नेता महत्वपूर्ण नहीं है. देश महत्वपूर्ण है. अनेकता में ही एकता भारत की संस्कृति है. भाजपा को हटाने के लिए विपक्ष एक साथ खड़ा होगा. आप देखियेगा लोकसभा चुनाव के समय भाजपा के खिलाफ पांच सौ सीटों पर किस तरह विपक्ष खड़ा होता है. नेता का चुनाव बाद में हो जायेगा. जो जहां मजबूत है, वहां उसके नेतृत्व में चुनाव लड़ा जायेगा और चुनाव के बाद नेता का चयन किया जायेगा.
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव 2019, जनता का चुनाव साबित होने वाला है. जनता इस बार सत्तारूढ़ भाजपा के खिलाफ वोट करेगी और विपक्ष को जितायेगी. सुश्री बनर्जी ने एक निजी टेलीविजन चैनल के कार्यक्रम में भाजपा पर देश से किये गये वादे को भूलने का भी आरोप लगाया.
केंद्र सरकार 2014 में जनता से किये गये वादे को भूल गयी है. 31 प्रतिशत वोट शेयरिंग लेकर और 283 सीट की ऐतिहासिक जीत अब नहीं दोहरायी जायेगी. देश में अहंकार और धृष्टता बढ़ी और राजनीति के नाम पर नफरत की राजनीति की गयी. केंद्र सरकार हर पैरामीटर पर असफल है. केवल दो लोग सरकार चला रहे हैं.
उन्होंने कहा, कि नोटबंदी का क्या मतलब था जब 99.3 फीसदी तक धन बैंकों में वापस आ गया. ममता बनर्जी ने एनआरसी मुद्दे पर बोलते हुए कहा कि देश के नागरिकों को नागरिकता सूची से बाहर नहीं किया जाना चाहिए. अच्छे मुस्लिम और बुरे मुस्लिम में फर्क करने वाले वे कौन होते हैं. उनका इशारा केंद्र सरकार की ओर था.
उन्होंने कहा कि देशभक्ति हमें भाजपा से नहीं सीखेंगे. मैंने कई सरकारें देखी हैं लेकिन इससे पहले मैंने ऐसी सरकार कभी नहीं देखी है. भाजपा 200 से ज्यादा सीटें नहीं हासिल करेगी. विपक्षी नेतृत्व की बात तब की जाएगी जब भाजपा सत्ता से बाहर होगी. भाजपा कितनी भी कोशिश क्यों न करे, लेकिन वह सत्ता में नहीं आयेगी. विपक्ष को एक परिवार की तरह साथ रहना होगा.
मौत से नहीं डरती, वह मेरा इंतजार करती है : ममता
कोलकाता. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा : कोई-कोई मौत से डरता है, लेकिन मौत मेरा इंतजार करती है. सुश्री बनर्जी ने एक निजी टेलीविजन चैनल के कार्यक्रम में कहा कि वह कभी भी समझौता नहीं करती हैं. यदि कोई उन्हें चमकाता (धमकाता) है, तो वह गरजती हैं और यदि कोई गरजता है, तो वह बरसती हैं.
यह पूछे जाने पर कि उनमें इतनी ऊर्जा कहां से आती है, सुश्री बनर्जी ने कहा कि वह मानवता के लिए काम करती हैं. वह आम लोगों व निचले तबके लिए काम करती हैं. जब तक सक्रिय रहेंगी, तब तक ही बचने का कोई मतलब है और जब तक बची रहेंगी, मानवता के लिए काम करती रहेंगी.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel