Advertisement
भाजपा ने बंगाल में रखा 25 लोकसभा सीट जीतने का लक्ष्य
कोलकाता : भाजपा की पश्चिम बंगाल इकाई के अध्यक्ष दिलीप घोष ने शुक्रवार को कहा कि पार्टी ने 2019 में आम चुनाव में 25 लोकसभा सीट जीतने और 2021 के विधानसभा चुनाव में राज्य में सत्ता में आने का लक्ष्य रखा है. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी वाम दलों और कांग्रेस को पछाड़कर पश्चिम […]
कोलकाता : भाजपा की पश्चिम बंगाल इकाई के अध्यक्ष दिलीप घोष ने शुक्रवार को कहा कि पार्टी ने 2019 में आम चुनाव में 25 लोकसभा सीट जीतने और 2021 के विधानसभा चुनाव में राज्य में सत्ता में आने का लक्ष्य रखा है.
उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी वाम दलों और कांग्रेस को पछाड़कर पश्चिम बंगाल में पहले ही मुख्य विपक्षी दल बन चुकी है. घोष ने माहेश्वरी भवन में आयोजित पार्टी की राज्य कार्यकारिणी की बैठक में कहा राज्य में लोग ममता बनर्जी की जनविरोधी नीतियों से अप्रसन्न हैं और वे विकल्प की ओर देख रहे हैं, जो हम उपलब्ध कराएंगे.’
पार्टी से जुड़े सूत्रों ने कहा कि बैठक में आगामी आम चुनाव में राजनीतिक विरोधियों से लड़ने की रणनीति पर चर्चा की गई और जमीनी स्तर से लेकर विभिन्न स्तरों पर पार्टी की संगठनात्मक शक्ति का आंकलन किया गया तथा इसे मजबूत करने पर जोर दिया गया. श्री घोष ने कहा, ‘हम 2019 के आम चुनाव को बंगाल में सेमी फाइनल के रूप में ले रहे हैं.
हमारा लक्ष्य राज्य की 42 लोकसभा सीटों में से 25 पर जीत दर्ज करना है. राज्य में 2021 का विधानसभा चुनाव हमारा फाइनल होगा. हमें ममता बनर्जी सरकार को हराकर राज्य में हर हाल में जीत दर्ज कर सत्तारूढ़ होना चाहिए.’ उन्होंने कहा, ‘राज्य की राजनीति में हमारे उभार से चिंतित सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस हमसे लड़ने के लिए शायद कांग्रेस से हाथ मिला लेगी, लेकिन इससे भी उन्हें मदद नहीं मिलेगी.
उल्लेखनीय है कि भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने मिशन बंगाल के तहत 22 सीटों का लक्ष्य रखा था, लेकिन जिस तरह से पंचायत चुनाव के बाद लोगों का रुझान भाजपा के प्रति बढ़ा है. इसको देखते हुए प्रदेश भाजपा ने अपना सीट जीतने का लक्ष्य बढ़ा दिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement