Advertisement
हल्दिया : गहराई कम होने की वजह से डूबा जहाज
हल्दिया : गहराई कम होने की वजह से हुगली नदी में बांग्लादेशी जहाज डूब गया. पुलिस व स्थानीय लोगों की मदद से नाव पर सवार 10 लोगों को बचा लिया गया. एमबी सोम नामक जहाज छाई लेकर जा रहा था. पूर्व मेदिनीपुर के महिषादल थाना इलाके के बादुड़ में हुगली नदी में वह डूब गया. […]
हल्दिया : गहराई कम होने की वजह से हुगली नदी में बांग्लादेशी जहाज डूब गया. पुलिस व स्थानीय लोगों की मदद से नाव पर सवार 10 लोगों को बचा लिया गया. एमबी सोम नामक जहाज छाई लेकर जा रहा था. पूर्व मेदिनीपुर के महिषादल थाना इलाके के बादुड़ में हुगली नदी में वह डूब गया. मंगलवार तड़के 4.30 बजे यह हादसा हुआ.
हुगली, हल्दी व रूपनारायण नदी में गहराई कम हो जाने से जहाजों को काफी मुश्किल पेश आती है. एमबी सोम कम गहराई होने की वजह से बालू में फंस कर डूबने लगा. नदी में मछलियां पकड़ रहे मछुआरों ने यह देखकर महिषादल थाने व सूताहाटा थाने में खबर दी.
साथ ही वह खुद भी उद्धार कार्य में जुट गये. महिषादल पुलिस, सूताहाटा पुलिस व मछुआरों ने सभी 10 लोगों को जहाज से उद्धार किया. उद्धार किये गये लोगों को महिषादल थाने में रखा गया है. जहाज के नाविकों ने बताया कि बजबज से छाई लेकर वह नामखाना जा रहे थे.
अचानक जहाज का इंजन विकल हो गया. जहाज में छेद हो गया और वह डूबने लगा. जहाज को किनारे पर ले जाने की कोशिश उन्होंने कर दी. लेकिन वह डूबने लगा. स्थानीय मछुआरों की कोशिश से उनकी जान बच सकी. सूताहाटा थाने के प्रभारी जलेश्वर तिवारी ने कहा कि घटना महिषादल व सूताहाटा थाने की सीमा पर हुई. सूचना मिलते ही उद्धार कार्य शुरू किया गया. 10 लोगों को उद्धार किया जा सका. सभी स्वस्थ हैं. नियम मानकर उन्हें बांग्लादेश भेजने की व्यवस्था की जायेगी. डूबे जहाज से छाई को हटाकर जहाज के उद्धार की कोशिश हो रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement