मालदा : पत्नी और ससुराल के सदस्यों के उत्पीड़न से तंग आकर पति ने आत्महत्या कर ली. हालांकि इससे पूर्व उसने अपनी पत्नी के अवैध रिश्ते की जानकारी देते हुए आत्महत्या के दृश्य का वीडियो फुटेज सोशल मीडिया पर डाल दी. इस घटना के बाद से सोशल मीडिया में हलचल है.
घटना के बाद मृत रॉकी साठियार (35) के परिवार वालों ने आरोपी पत्नी समेत ससुराल के पांच लोगों के खिलाफ इंगलिश बाजार थाने में शिकायत दर्ज करायी है. वहीं इंगलिश बाजार थाना के आइसी पुर्णेन्दु कुंडू ने बताया है कि शिकायत के आधार पर छानबीन की जा रही है. आरोपियों की तलाश चल रही है.
पुलिस सूत्र के अनुसार रॉकी साठियार मालदा थाना के सुरीपाड़ा इलाके के निवासी थे. उनके परिवार वालों ने बताया कि छह साल पहले चांचल थाना अंतर्गत ग्वालपाड़ा इलाके की सुहानी परवीन के साथ रॉकी साठियार का सामाजिक रूप से विवाह हुआ था. इस दंपती की एक चार साल की बेटी भी है. शादी के बाद से ही यह परिवार इंगलिश बाजार थाना अंतर्गत जदुपुर इलाके में दादा ससुर के घर में रहता था. वहीं बीते गुरुवार की शाम को रॉकी साठियार के वीडियो पोस्ट को देखकर उनके परिवार वाले चौंक पड़े.
वीडियो में उन्होंने कहा है कि उन्होंने पत्नी समेत ससुराल के उत्पीड़न से तंग आकर आत्महत्या की. उन्होंने दोषी व्यक्तियों को कड़ी सजा दिये जाने का अनुरोध भी वीडियो के जरिये किया है. आरोप है कि ससुराल के लोगों ने रॉकी के शव को मालदा मेडिकल कॉलेज के इमरजेंसी वार्ड के सामने फेंक कर चले गये थे. रॉकी की दीदी मनव्वरा बीबी ने आरोप लगाया कि पत्नी और ससुराल के लोगों द्वारा मानसिक उत्पीड़न किये जाने के चलते रॉकी ने आत्महत्या की है. उन्होंने कहा कि यह महज आत्महत्या नहीं है, बल्कि मानसिक उत्पीड़न के जरिये सुनियोजित हत्या है.
