19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हावड़ा : 16 बांग्लादेशी घुसपैठिये गिरफ्तार, छह महिलाएं भी शामिल

बांग्लादेशी घुसपैठियों का दल बेनापोल अंतर्राष्ट्रीय सीमा से गैरकानूनी तरीके से भारत में प्रवेश किया है हावड़ा : गैरकानूनी तरीके से भारत में प्रवेश करनेवाले 16 बांग्लादेशी घुसपैठियों को हावड़ा सिटी पुलिस के खुफिया विभाग ने गिरफ्तार किया है. बुधवार दोपहर को गुप्त सूत्रों के आधार पर हावड़ा स्टेशन के 18 नंबर प्लेटफार्म के बाहर […]

बांग्लादेशी घुसपैठियों का दल बेनापोल अंतर्राष्ट्रीय सीमा से गैरकानूनी तरीके से भारत में प्रवेश किया है

हावड़ा : गैरकानूनी तरीके से भारत में प्रवेश करनेवाले 16 बांग्लादेशी घुसपैठियों को हावड़ा सिटी पुलिस के खुफिया विभाग ने गिरफ्तार किया है. बुधवार दोपहर को गुप्त सूत्रों के आधार पर हावड़ा स्टेशन के 18 नंबर प्लेटफार्म के बाहर से उक्त गिरफ्तारियां की गयीं.

गोलाबाड़ी थाने की पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार घुसपैठियों में छह महिलाएं शामिल हैं. सभी पड़ोसी देश बांग्लादेश के अलग-अलग जिलों के निवासी हैं.

हावड़ा सिटी पुलिस के खुफिया विभाग के प्रधान रनेंद्रनाथ बंद्योपाध्याय ने कहा कि काम की तलाश में बांग्लादेश से छह महिलाओं सहित 16 बांग्लादेशी घुसपैठिये का दल बेनापोल अंतर्राष्ट्रीय सीमा से गैरकानूनी तरीके से भारत में प्रवेश किया. इसके बाद विभिन्न एजेंट की मदद से वह दल दोपहर को हावड़ा स्टेशन पहुंचा. लेकिन सीमा में प्रवेश करने के बाद से इन सभी पर नजर रखी गयी थी. इसके बाद यह दल यहां से बेंगलुरु रवाना होनेवाला था. अभियान चलाकर छह महिलाओं समेत सभी 16 बांग्लादेशी घुसपैठिये को संदेह के आधार पर पकड़ा गया. पूछताछ के बाद सभी को गिरफ्तार कर लिया गया.

पुलिस सूत्रों के अनुसार प्राथमिक जांच में इनके पास से दूसरे देश में आने-जाने के लिए जरूरी कागजात, पासपोर्ट या इससे संबंधित कोई भी वैध कागजात इनके पास से नहीं मिले. यहां से उलबेड़िया निवासी लाल्टू मल्लिक उर्फ मिठून (35) नामक एक एजेंट को गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया कि पकड़े गये बांग्लादेशी घुसपैठिये को से बांग्लादेश से भारत लाने में इसकी अहम भूमिका है. इसके नेतृत्व में ही सभी को भारत लाया गया है. मामले में ज्यादा जानकारी के लिए पुलिस पकड़े गये लोगों से गहन पूछताछ कर रही है. सभी आरोपितों को गुरुवार को हावड़ा के सीजेएम कोर्ट में पेश किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें