24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोलकाता माझेरहाट ब्रिज हादसा : माझेरहाट के पास कार्यरत मेट्रो ठेका श्रमिकों में रोष

मनोरंजन सिंह कोलकाता : माझेरहाट ब्रिज दुर्घटना में बचाव कार्य युद्ध स्तर पर जारी है, लेकिन घटना स्थल के पास ही चल रहे मेट्रो परियोजना में कार्यरत ठेका श्रमिकों में भारी रोष है. उनका कहना है कि वे लोग जान जोखिम में डाल कर लोगों की भलाई के लिए काम कर रहे हैं और उनकी […]

मनोरंजन सिंह
कोलकाता : माझेरहाट ब्रिज दुर्घटना में बचाव कार्य युद्ध स्तर पर जारी है, लेकिन घटना स्थल के पास ही चल रहे मेट्रो परियोजना में कार्यरत ठेका श्रमिकों में भारी रोष है. उनका कहना है कि वे लोग जान जोखिम में डाल कर लोगों की भलाई के लिए काम कर रहे हैं और उनकी सुध लेनेवाला कोई नहीं है.
पास ही में मेट्रो परियोजना के तहत चल रहे कार्य में शामिल ठेका श्रमिक टीन की झोपड़ी बनाकर उसी हादसेवाली जगह में रहते थे. रोजाना रात करीब 40-50 श्रमिक वहीं पर खाना खाते थे और सोते थे. इसी भीड़ में शामिल मुर्शिदाबाद के रहनेवाले मेट्रो ठेका श्रमिक रंजीत घोष ने बताया कि हादसा शाम करीब 4.30 बजे हुआ. इस वजह से काफी लोगों की जान बच गयी क्योंकि अगर यह हादसा रात के वक्त होता तो मरनेवालों की संख्या काफी होती.
दिन में काम करने की वजह से लोगों की जान बच गयी. एक अन्य ठेका कर्मी मुताबिक जब पुल गिरा, उस वक्त तकरीबन 10 लोग वहां मौजूद थे. गिरने की आवाज सुनते सभी लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और वहां फंसे लोगों को निकालना शुरू किया. लेकिन हम अपने खाना बनानेवाले गौतम मंडल और दिहाड़ी मजदूर अदय दे को नहीं निकाल पाये.
उदय रात की पाली में काम करने के बाद सो रहा था जबकि गौतम पहले से ही सोया था और वह थोड़ी देर बाद उठकर हमलोगों के लिए खाना बनाने वाला था, लेकिन दुर्घटना के कारण दोनो अंदर इस तरह फंस गये कि हम लोग उन्हें निकाल नहीं पाये. बचाव कार्य भी देर से शुरू हुआ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें