हावड़ा. फिश इम्पोर्टस एसोसिएशन की ओर से बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के विदेश मामलों के सलाहकार और बांग्लादेश के पूर्व विदेश सचिव मोहम्मद तौहीद हुसैन को पत्र लिख कर पद्मा नदी की हिल्सा मछली भेजने की गुजारिश की गयी थी. बांग्लादेश सरकार ने एसोसिएशन की गुजारिश पर मुहर लगा दी है. यह जानकारी एसोसिएशन के सचिव सैयद अनवर मकसूद ने दी. उन्होंने बताया कि 1200 मीट्रिक टन हिल्सा मछली भेजने की मंजूरी वहां की सरकार ने दी है. कागजी कार्रवाई पूरी करने के बाद अब जल्द ही हिल्सा मछली हावड़ा मछली बाजार में पहुंच जायेगी. गौरतलब है कि बांग्लादेश सरकार ने वर्ष 2012 में घरेलू मांग के कारण हिल्सा मछली के निर्यात पर प्रतिबंध लगा दिया था. हालांकि इसके बाद वर्ष 2019 में दुर्गापूजा से पहले बांग्लादेश सरकार बतौर उपहार भारत को हिल्सा भेज रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

