Advertisement
पुरुलिया में 1000 मेगावाट की लगेगी परियोजना : शोभनदेव
कोलकाता : राज्य के बिजली मंत्री शोभनदेव चट्टोपाध्याय ने कहा कि औद्योगिक क्रांति के बाद विश्व में उत्तरदायित्वविहीन विकास हुआ है तथा विश्व को प्रदूषित किया गया है. विश्व की कुल अाबादी का 92 फीसदी लोग प्रदूषित हवा में सांस लेते हैं. राज्य सरकार ने पहला ग्रीन सिटी बनाया है तथा इसे पूरे राज्य में […]
कोलकाता : राज्य के बिजली मंत्री शोभनदेव चट्टोपाध्याय ने कहा कि औद्योगिक क्रांति के बाद विश्व में उत्तरदायित्वविहीन विकास हुआ है तथा विश्व को प्रदूषित किया गया है. विश्व की कुल अाबादी का 92 फीसदी लोग प्रदूषित हवा में सांस लेते हैं. राज्य सरकार ने पहला ग्रीन सिटी बनाया है तथा इसे पूरे राज्य में लागू करना चाहते हैं. राज्य में एक करोड़ 85 लाख बिजली के उपभोक्ता हैं. राज्य सरकार ने वायु, सौर तथा ज्वार से प्रदूषित मुक्त बिजली उत्पादित करने का लक्ष्य रखा है.
पुरुलिया में 1000 मेगावाट की बिजली परियोजना लगायी जायेगी.श्री चट्टोपाध्याय ने ये बातें गुरुवार को बंगाल चेंबर द्वारा बंगाल में पर्यावरण और ऊर्जा सम्मेलन के 11 वें संस्करण के अवसर पर आयोजित परिचर्चा में भाग लेते हुए कहीं. बंगाल चेंबर की ऊर्जा और पर्यावरण समिति के अध्यक्ष और सेनर्जिस्ट के भारतीय परिचालन के प्रबंध निदेशक देब ए मुखर्जी ने कहा : इस सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य ऊर्जा संक्रमण के लिए प्रौद्योगिकियों के क्षेत्र में विघटनकारी नव विचारों को शामिल करने, ज्ञान और व्यापार प्रथाओं पर चर्चा, नये सुझावों को साझा करने के लिए सबसे प्रासंगिक मंच बनाना है.
उन्होंने कहा कि ऊर्जा क्षेत्र में कार्बन उत्सर्जन को कम करने के लिए तकनीकी सफलता की आवश्यकता है. जनसंख्या की वृद्धि और बढ़ती ऊर्जा की मांग अनुसंधान और विकास में तत्काल निवेश किए बिना ऊर्जा को बढ़ा सकती है.
ऊर्जा क्षेत्र में हमे कार्बन उत्सर्जन को कम करने के लिए नयी की आवश्यकता है. इस अवसर डॉ अजय माथुर (महानिदेशक, ऊर्जा और संसाधन संस्थान), अभय बकर (ऊर्जा दक्षता महानिदेशक, बिजली मंत्रालय, भारत सरकार), रितिका जैन (सीईओ, ग्लोबल इनोवेशन एंड टेक्नोलॉजी एलायंस), नील स्पेन (प्रबंध निदेशक, पावर रोल लिमिटेड), विनोद शर्मा (प्रबंध निदेशक, देकी इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड) और अनिर्वान घोष (चीफ सस्टेनेबिलिटी ऑफिसर, महिंद्रा ग्रुप) के अलावा कई अन्य गणमान्य अतिथियों ने अपने वक्तव्य रखें.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement