30.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

असम ही नहीं, पूरे देश से घुसपैठियों को बाहर करेंगे : दिलीप घोष

कोलकाता : भारत में प्रवेश करनेवाले घुसपैठियों को देश से बाहर करेंगे, क्योंकि भाजपा वोट बैंक की नहीं, बल्कि देश के लिए राजनीति करती है. जो घुसपैठियों के हित में होकर चीख रहे हैं, वे सिर्फ वोट बैंक की राजनीति करते हैं. असम ही नहीं, पूरे देश से घुसपैठियों को बाहर करके ही दम लेंगे. […]

कोलकाता : भारत में प्रवेश करनेवाले घुसपैठियों को देश से बाहर करेंगे, क्योंकि भाजपा वोट बैंक की नहीं, बल्कि देश के लिए राजनीति करती है. जो घुसपैठियों के हित में होकर चीख रहे हैं, वे सिर्फ वोट बैंक की राजनीति करते हैं. असम ही नहीं, पूरे देश से घुसपैठियों को बाहर करके ही दम लेंगे. ये बातें प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष ने कहीं.
मंगलवार को रामपुरहाट में आयोजित पूजा कार्यक्रम में उपस्थित श्री घोष ने कहा अखंड भारत को एक-एक करके विभाजित किया गया. उन्होंने कहा कि अब भी देश पर पाकिस्तानी हमला कर रहे हैं, लेकिन भारत कभी भी पहले हमला नहीं करता है. कुछ लोग इसे दुर्बलता मानते हैं, लेकिन ऐसा नहीं है क्योंकि भारत हमेशा से शांति चाहा है.
उन्होंने कहा कि पाकिस्तान उग्रपंथियों को भारत में प्रवेश कराकर अब तक कई लोगों की जान ले चुका है. वह अब भी हमारे लाेगों की जान ले रहा है. रोजाना ही हथियार के कारखाने मिल रहे हैं. यह सब बाहर से घुसपैठ कर देश में माहौल खराब कर रहे हैं, इसलिए सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर एनआरसी किया जा रहा है. तय समय के बाद जो लोग भारत में प्रवेश किये हैं. उनके नाम अलग किये जा रहे हैं.
इसे लेकर कुछ राजनीतिक दल शोर मचा रहे हैं, क्योंकि उन्हें सिर्फ उन लोगों का वोट चाहिए. लेकिन भारतीय जनता पार्टी को वोट नहीं, देश की चिंता है. इसलिए सिर्फ असम ही नहीं, बल्कि पूरे भारत में जो अवैध तरीके से करोड़ों लोग प्रवेश किये हैं, उन सभी को बाहर किया जायेगा. हम शरणार्थी को रहने देंगे, लेकिन घुसपैठियों को बाहर करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें