Advertisement
मुख्यमंत्री ने केंद्र सरकार के ‘डिजिटल अर्थ-व्यवस्था’ पर कटाक्ष किया, कहा – आज संसद में केंद्र सरकार से जवाब मांगेगी तृणमूल
कोलकाता : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एक बार फिर केंद्र सरकार के ‘डिजिटल अर्थ-व्यवस्था’ पर कटाक्ष करते हुए कहा कि महानगर में एटीएम जालसाजी की घटनाओं के लिए केंद्र सरकार की डिजिटलीकरण की नीति जिम्मेवार है. सोमवार को राज्य सचिवालय में संवाददाताओं के प्रश्न का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एटीएम जालसाजी की […]
कोलकाता : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एक बार फिर केंद्र सरकार के ‘डिजिटल अर्थ-व्यवस्था’ पर कटाक्ष करते हुए कहा कि महानगर में एटीएम जालसाजी की घटनाओं के लिए केंद्र सरकार की डिजिटलीकरण की नीति जिम्मेवार है. सोमवार को राज्य सचिवालय में संवाददाताओं के प्रश्न का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एटीएम जालसाजी की घटना के प्रति चिंता जाहिर की और कहा कि नोटबंदी के बाद से ही देश के लोगों की आर्थिक सुरक्षा छिन गयी है.
जिस दिन नोटबंदी हुई थी, उसी दिन से केंद्र सरकार डिजिटल अर्थव्यवस्था के प्रचार-प्रसार में जुट गयी और ऐसे में लोगों को बिना किसी सुरक्षा के इस अर्थव्यवस्था में धकेल दिया जा रहा है. उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा कि देश की अधिकतर जनता किसान है. श्रमिक व दिहाड़ी मजदूरों की संख्या भी काफी अधिक है. सभी लाेगों को बैंकिंग परिसेवा प्रदान करने के लिए देश में उतनी शाखाएं नहीं हैं तो ऐसे में डिजिटल अर्थव्यवस्था की सत्यता क्या होगी.
उन्होंने कहा कि लोगों को मजबूरन इसे स्वीकार करना पड़ रहा है और इसका ही लाभ अपराधी उठा रहे हैं. डिजिटल अर्थव्यवस्था को शुरू करने से पहले पूरी तरह से सुरक्षित व्यवस्था लागू करनी चाहिए.मुख्यमंत्री ने कहा कि मंगलवार को तृणमूल कांग्रेस के सांसद एटीएम जालसाजी के मुद्दे को लेकर संसद भवन में आवाज उठायेंगे और इस पर केंद्र सरकार से जवाब तलब करेंगे.
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि केंद्रीय वित्त मंत्रालय को इस मामले को गंभीरता से लेना चाहिए, क्योंकि यह एक बहुत ही संवेदनशील मुद्दा है. उन्होंने कहा कि इसे रोकने के लिए केंद्र सरकार क्या कर रही है, यह तो मंगलवार को संसद में उनके जवाब से ही पता चल जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement