19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

#NRCAssam : कई राज्यों से उठी बांग्लादेशी घुसपैठियों को निकालने की मांग, तृणमूल ने मनाया काला दिवस

राष्ट्रीय नागरिक पंजी. तृणमूल ने मनाया ‘काला दिवस’ नयी दिल्ली/कोलकाता : तृणमूल कांग्रेस ने असम के सिलचर हवाई अड्डे पर उसके नेताओं को ‘हिरासत में लिए जाने और उनसे दुर्व्यवहार करने’ के विरोध में शनिवार को पश्चिम बंगाल के विभिन्न हिस्से में ‘काला दिवस’ मनाया. पार्टी सूत्रों ने बताया कि विरोध रविवार को भी जारी […]

राष्ट्रीय नागरिक पंजी. तृणमूल ने मनाया ‘काला दिवस’
नयी दिल्ली/कोलकाता : तृणमूल कांग्रेस ने असम के सिलचर हवाई अड्डे पर उसके नेताओं को ‘हिरासत में लिए जाने और उनसे दुर्व्यवहार करने’ के विरोध में शनिवार को पश्चिम बंगाल के विभिन्न हिस्से में ‘काला दिवस’ मनाया. पार्टी सूत्रों ने बताया कि विरोध रविवार को भी जारी रहेगा. वहीं, अलग-अलग राज्यों से बांग्लादेशी घुसपैठियों को निकालने की मांग तेज हो गयी है.
असम में नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटिज़न के तहत 40 लाख अवैध बांग्लादेशी नागरिकों की पहचान के बाद राजधानी दिल्ली में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी मुसलमानों को लेकर शनिवार को ‘भारत रक्षा मंच’ ने जंतर मंतर पर प्रदर्शन किया. ‘भारत रक्षा मंच’ ने दिल्ली में भी एनआरसी के गठन की मांग करते हुए कहा कि दिल्ली में 20 लाख से भी ज्यादा अवैध रूप से बांग्लादेशी घुसपैठिये रह रहे हैं जिसकी वजह से दिल्ली में अपराध बढ़ गया है.‘भारत रक्षा मंच’ के अनुसार शनिवार को दिल्ली में अवैध रुप से रह रहे बांग्लादेशी घुसपैठिये हर गलत काम कर रहे हैं. जिस की वजह से दिल्ली में अपराध बढ़ता जा रहा है.
उत्तराखंड से घुसपैठियों को निकालेंगे: रावत
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने असम में एनआरसी के मुद्दें को लेकर बयान जारी किया है. उन्होंने कहा की राज्य में बांग्लादेशी घुस गये है. उन्हें जल्द से जल्द बाहर निकलना है. जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री ने बयान जारी करते हुए कहा कि राज्य में बांग्लादेशी घुसपैठियों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. इस मामले में सरकार काफी गंभीर दिखाई दे रही है. इस मामले पर निगरानी टीम के द्वारा काम किया जा रहा है. सीएम ने कहा कि राज्य में अवैध रूप जो भी लोग रह रहे हैं, उन पर कानूनी कार्रवाई की जायेगी.
मुंबई में बांग्लादेशियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग तेज
मुंबई. एक तरफ जहां देश में अवैध बांग्लादेशियों को लेकर राजनीति गर्म है वहीं मुंबई में भी अब अवैध रूप से रहने वाले बांग्लादेशियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग तेज होने लगी है. राज ठाकरे की पार्टी महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना ने मुंबई में रहने वाले बांग्लादेशियों को लेकर सर्वे किये जाने की मांग की है तो वहीं भाजपा नेता राज पुरोहित ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को चिट्ठी लिखकर गैर कानूनी ढंग से शहर में रहने वाले बांग्लादेशियों के खिलाफ ठोस कार्रवाई की मांग की है.
भाजपा नेता राज पुरोहित ने बांग्लादेशियों पर अपनी राय रखते हुए जी मीडिया से कहा, “मुंबई के कई ऐसे हिस्से हैं जहां बांग्लादेशियों की बढ़त ने कई मुसीबतें खड़ी की हैं और इस पर अंकुश लगना चाहिए.
मेरे ही चुनाव क्षेत्र कुलाबा के कई ऐसे इलाके हैं जहां बांग्लादेशियों की बहुलता मुसीबतों को आमंत्रित करती है. एनआरसी असम में ही नहीं मुंबई में, महाराष्ट्र में, देश के हर हिस्से में लागू होना चाहिए. क्योंकि जिस तरीके से बांग्लादेशी आते हैं और यहां छुप कर बैठ जाते हैं उन पर कोई कारवाई नहीं होती.”

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें