19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोलकाता आने पर असम के मंत्रियों को देंगे करारा जवाब : सुब्रत

सिलचर घटना के खिलाफ तृणमूल ने मनाया काला दिवस कोलकाता : सिलचर एयरपोर्ट पर तृणमूल कांग्रेस के सांसदों, विधायकों व मंत्रियों के साथ जो दुर्व्यवहार हुआ, उसकी जितनी भी निंदा की जाये, कम है. कोई सभ्य सरकार ऐसी हरकत नहीं कर सकती है. ऐसे में अगर असम के मुख्यमंत्री कोलकाता घूमने आयें, तो उन्हें भी […]

सिलचर घटना के खिलाफ तृणमूल ने मनाया काला दिवस
कोलकाता : सिलचर एयरपोर्ट पर तृणमूल कांग्रेस के सांसदों, विधायकों व मंत्रियों के साथ जो दुर्व्यवहार हुआ, उसकी जितनी भी निंदा की जाये, कम है.
कोई सभ्य सरकार ऐसी हरकत नहीं कर सकती है. ऐसे में अगर असम के मुख्यमंत्री कोलकाता घूमने आयें, तो उन्हें भी उचित जवाब मिलेगा. हम नहीं, राज्य की जनता ही उन्हें जवाब देगी. उनके आने पर लोग जोरदार विरोध करेंगे. यह बयान राज्य के पंचायत मंत्री और तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुब्रत मुखर्जी ने गरियाहाट में आयोजित काला दिवस के मौके पर कहीं.
उन्होंने कहा कि एनआरसी के खिलाफ विरोध जताने के लिए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के निर्देश पर एक प्रतिनिधिमंडल गुरुवार को असम गया था. आठ सदस्यीय इस प्रतिनिधिमंडल को सिलचर एयरपोर्ट से निकलने नहीं दिया गया. उन्हें रोक लिया गया. उनके साथ दुर्व्यवहार किया गया. जिसके खिलाफ पूरे प्रदेश में काला दिवस मनाया जा रहा है. ऐसे में असम के मुख्यमंत्री कोलकाता या बंगाल आयें, तो क्या होगा. इसका अंदाजा आसानी से लगाया जा सकता है.
अरूप व लक्ष्मी रतन के नेतृत्व में धिक्कार रैली
हावड़ा. असम में नागरिक पंजीकरण की सूची से 40 लाख लोगों के नाम नहीं होने व तृणमूल नेताओं के असम में प्रवेश करने से रोकने पर केंद्र सरकार के विरोध में शनिवार हावड़ा के विभिन्न स्थानों पर धिक्कार रैली निकाली गयी
रैली में मंत्री अरूप राय व खेल राज्य मंत्री लक्ष्मी रतन शुक्ला सहित अन्य लोग शामिल हुए. इस अवसर पर श्री शुक्ला ने कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी हमेशा सभी को साथ में लेकर चलने की कोशिश करती हैं. केंद्र सरकार द्वारा असम में एनआरसी के नाम पर आम नागरिकों को परेशान किया जा रहा है. तृणमूल कांग्रेस केंद्र सरकार की इस नीति का विरोध करती है.
शनिवार सुबह अरूप राय के नेतृत्व में धिक्कार रैली चटर्जीहाट ब्रजपुकुर इलाके से शुरू होकर हावड़ा मैदान तक निकाली गयी. इसके अलावा शाम को हावड़ा एसी मार्केट के पास से सलकिया तक भी रैली निकाली गयी.
देगंगा में मना काला दिवस
उत्तर 24 परगना जिले के देगंगा में शनिवार को तृणमूल कांग्रेस समर्थकों ने सिलचर में तृणमूल कांग्रेस के प्रतिनिध दल के सदस्यों के साथ हुई घटना के विरोध में काला दिवस मनाया. उनका आरोप है कि तृणमूल सांसद, विधायक के प्रतिनिध दल के साथ सिलचर में पुलिस प्रशासन ने बदसलूकी की. इसके खिलाफ देगंगा में सुबह से ही काफी संख्या में जमायत होकर काला दिवस मनाया. इस दौरान जुटी भीड़ से लगे जाम के कारण यातायात व्यवस्था प्रभावित रही. रविवार को तृणमूल कांग्रेस के जिला अध्यक्ष व खाद्य मंत्री के ज्योतिप्रिय मल्लिक के नेतृत्व में जुलूस निकाला जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें