कोलकाता/नयी दिल्ली : कोलकाता में भाजपा अध्यक्ष अमित शाह की 11 अगस्त को होने वाली रैली से पहले पार्टी की युवा शाखा की प्रमुख पूनम महाजन ने शुक्रवार को कहा कि इसका उद्देश्य एनआरसी के मुद्दे पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के ‘यू-टर्न’ का ‘पर्दाफाश’ करना है.
उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा कि भारतीय जनता युवा मोर्चा (बीजेवाईएम) रैली का आयोजन कर रहा है, जहां शाह मुख्य अतिथि होंगे. महाजन ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बनर्जी ने पश्चिम बंगाल में अवैध प्रवासियों की मौजूदगी को लेकर संसद में एक बार चिंता जताई थी. तब बंगाल में वामपंथी दलों का शासन था. उन्होंने कहा कि वह ममता बनर्जी को ‘यू-टर्न दीदी’ कहना पसंद करेंगी न कि ममता दीदी, क्योंकि ज्वलंत मुद्दे पर उन्होंने पलटी मार दी. महाजन ने कहा, ‘हम उनका पर्दाफाश करेंगे.’
