Advertisement
एनआरसी के विरोध में प्रदर्शन, रेल सेवा ठप
कोलकाता : नेशनल रजिस्ट्रेशन ऑफ सिटिजन्स के तहत असम के 40 लाख लोगों को घुसपैठिया करार दिये जाने के बाद जहां असम में प्रदर्शनों का दौर जारी है. वहीं इसको लेकर राज्य में भी विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया है. इसी के विरोध में बुधवार को सर्वभारतीय मथुआ संप्रदाय समर्थित कई संगठनों ने सियालदह मंडल […]
कोलकाता : नेशनल रजिस्ट्रेशन ऑफ सिटिजन्स के तहत असम के 40 लाख लोगों को घुसपैठिया करार दिये जाने के बाद जहां असम में प्रदर्शनों का दौर जारी है. वहीं इसको लेकर राज्य में भी विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया है. इसी के विरोध में बुधवार को सर्वभारतीय मथुआ संप्रदाय समर्थित कई संगठनों ने सियालदह मंडल के विभिन्न सेक्शनों में ट्रेन अवरोध किया.
सुबह सात बजे से शुरू मथुआ संप्रदाय के प्रदर्शन के कारण सियालदह-रानाघाट मेन लाइन, सियालदह-बनगांव, सियालदह-डानकुनी और बारासात-हसनाबाद सेक्शन में ट्रेन का परिचालन ठप हो गया. एक पीछे एक ट्रेनों की कतार लग गयी. प्रदर्शनकारियों के रेल लाइनों पर बैठने के कारण सियालदह मंडल के विभिन्न स्टेशनों से रवाना होने वाली 51 से ज्यादा लोकल ट्रेनों का परिचालन रद्द कर देना पड़ा.
मधुआ संप्रदाय के प्रदर्शन के कारण ट्रेनों में रोजाना सफर करनेवाले यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. अचानक शुरू प्रदर्शन को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने सभी स्टेशनों पर भारी संख्या में रेलवे सुरक्षा बल व रेलवे राजकीय पुलिस के जवानों को तैनात कर दिया. हालांकि काफी मान मनौवल के बाद दोपहर 12 बजे के बाद ट्रेनों का परिचालन शुरू हो पाया.
सुबह 7.45 बजे सियालदह मंडल के संडलिया स्टेशन से शुरू प्रदर्शन, न्यु बैरकपुर, गोबरडांगा, दमदम जंक्शन, बेलघरिया, इछापुर, कचरापाड़ा, चकदह, हालीशहर, बीरा, नैहाटी, टीटागढ़, पलता, बारासात, सोदपुर, डानकुनी, मलंदपुर, हबरा, अशोकानगर, दत्तापुकुर, बकुलतल्ला, बाबनगाछी, हसनाबाद, बैरकपुर, बाडकुला, रानाघाट, अकाईपुर और ठाकुरनगर स्टेशनों पर प्रदर्शनकारी रेल लाइनों पर उतर गये. प्रदर्शनकारियों हाथों में असम सरकार के फैसले के विरोध में नारे लिखे पोस्टर-बैनर लिए हुए थे. प्रदर्शनकारियों की मांग थी कि नेशनल रजिस्ट्रेशन ऑफ सिटिजन्स के अनुसार 40 लाख लोगों को अवैध नागरिक ठहराने के फैसले को असम सरकार वापस ले.
बागनान में मतुआ संप्रदाय ने किया पथावरोध
हावड़ा. नागरिक पंजीकरण के विरोध में बागनान के मतुआ संप्रदाय के लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया. इस संप्रदाय के लोगों का आरोप है कि केंद्र सरकार साजिश के तहत तालिका में मतुआ संप्रदाय का नाम नहीं रखा गया है, जिसके कारण इस देश में निवास कर रहे मतुआ संप्रदाय के लोगों का भविष्य खतरे में दिख रहा है.
बुधवार सुबह 11 बजे से बागनान के चंद्रपुर के छह नंबर राष्ट्रीय राजमार्ग पर पथावरोध किया गया. इस विरोध प्रदर्शन में वाद्ययंत्र एवं अपने धर्म के झंडे के साथ पांच सौ मतुआ संप्रदाय के लोगों ने हिस्सा लिया. एक घंटे तक अवरोध के कारण राजमार्ग पर जाम लग गया. बाद में पुलिस के हस्तक्षेप से अवरोध हटाया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement