17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मां की मौत, बच्चे गंभीर

दो संतानों को जहर देने के बाद खुद भी खाया कोलकाता : दक्षिण 24 परगना के कुलतली इलाके में एक मां ने अपनी दो संतानों को जहर खिला कर खुदकुशी कर ली. घटना शुक्रवार दोपहर को कुलतली थानांतर्गत पूर्व गुड़गुड़िया गांव में घटी. इस घटना में मां की मौत हो गयी, जबकि दोनों बच्चे फिलहाल […]

दो संतानों को जहर देने के बाद खुद भी खाया

कोलकाता : दक्षिण 24 परगना के कुलतली इलाके में एक मां ने अपनी दो संतानों को जहर खिला कर खुदकुशी कर ली. घटना शुक्रवार दोपहर को कुलतली थानांतर्गत पूर्व गुड़गुड़िया गांव में घटी. इस घटना में मां की मौत हो गयी, जबकि दोनों बच्चे फिलहाल अस्पताल में जिंदगी व मौत की लड़ाई लड़ रहे हैं. महिला का नाम कविता मंडल (32) है. उसकी दोनों संतानें नौ वर्षीय बेटे शुभंकर व सात वर्षीया बेटी रीता महानगर के चितरंजन मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भरती हैं.

पुलिस व स्थानीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, कविता के पति दूधकुमार मंडल मानसिक रूप से विकलांग हैं. परिवार आर्थिक रूप से अत्यंत कमजोर है. लोगों के घरों में काम कर कविता किसी तरह अपने परिवार की गाड़ी खींच रही थी. उसके दोनों बच्चे गांव के स्कूल में पढ़ते हैं. अभाव के साथ-साथ परिवार में आपसी विवाद भी रोज का मामला था. कविता की अपनी देवरानी से नहीं पटती थी. शुक्रवार सवेरे भी कविता का देवरानी से जम कर झगड़ा हुआ था. झगड़ा थमने के बाद कविता अपने दोनों बच्चों को लेकर कमरे में बंद हो गयी. दोपहर में आसपास के लोगों द्वारा आवाज देने पर भी उसने दरवाजा नहीं खोला.

शाम के वक्त लोगों ने दरवाजा तोड़ कर कमरे के अंदर प्रवेश किया, तो देखा कि कविता अपने दोनों बच्चों को लेकर बिस्तर पर बेसुध पड़ी थी. तीनों के मुंह से झाग निकल रहे थे. पास में ही कीटनाशक की एक शीशी पड़ी थी. स्थानीय लोग फौरन तीनों को निकटवर्ती जामतला ब्लॉक अस्पताल ले गये, जहां डॉक्टरों ने कविता को मृत घोषित कर दिया. बच्चों की गंभीर स्थिति देखते हुए डॉक्टरों ने दोनों को महानगर के चितरंजन अस्पताल भेज दिया, जहां उनकी हालत चिंताजनक बनी हुई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें