13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तृणमूल की सभा में मैदान खाली, बोले मुकुल- अब ममता जान गयी होंगी प्रधानमंत्री मोदी की क्षमता

कोलकाता : प्रदेश भाजपा के वरिष्ठ नेता मुकुल राय का कहना है कि सीएम ने प्रधानमंत्री की सभा को चुनौती देते हुए मेदिनीपुर के काॅलेजिएट मैदान में सभा करने का एलान किया था. उनका दावा था कि मोदी की सभा में जितने लोग जुटेंगे, उससे ज्यादा लोग तृणमूल कांग्रेस की दूसरी कतार के नेताओं की […]

कोलकाता : प्रदेश भाजपा के वरिष्ठ नेता मुकुल राय का कहना है कि सीएम ने प्रधानमंत्री की सभा को चुनौती देते हुए मेदिनीपुर के काॅलेजिएट मैदान में सभा करने का एलान किया था. उनका दावा था कि मोदी की सभा में जितने लोग जुटेंगे, उससे ज्यादा लोग तृणमूल कांग्रेस की दूसरी कतार के नेताओं की सभा में जुटते हैं. उनका व तृणमूल का यह भ्रम दूर हो गया होगा.

मुकुल राय के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता आज भी चरम पर है. उसका मुकाबला कोई नहीं कर सकता. प्रधानमंत्री बनने का सपना जो ममता बनर्जी देख रही हैं, उनका सपना सपना ही रह जायेगा. इसका प्रमाण उन्हें मेदिनीपुर की सभा में मिल गया है. तृणमूल कांग्रेस के तकरीबन सभी नेता उक्त सभा में पहुंचे थे और दावा कर रहे थे कि वहां पर मोदी से ज्यादा भीड़ होगी. लेकिन प्रधानमंत्री को सुुनने के लिए तकरीबन छह लाख लोग पहुंचे थे. भाजपा ने तैयारी चार लाख लोगों के लिए की थी. ऐसे में सुरक्षा पर प्रभाव पड़ना स्वाभाविक है. हालांकि तृणमूल कांग्रेस की जो सभा हुई है, उससे मैदान की सही तस्वीर सामने आयी है. पूरा मैदान खाली पड़ा था. कुछ लोग आये तो जरूर, लेकिन जिस रफ्तार से लोग आये, उसी रफ्तार से निकलते हुए देखे गये. इससे पता चलता है कि जबरदस्ती किसी को बांध कर नहीं रखा जा सकता है.

इतना ही नहीं, मोदी के प्रति लोगों का विश्वास इस कदर है कि घायल होने के बाद अस्पताल में भर्ती होने के बावजूद उन्हें देख कर आॅटोग्राफ मांगते हैं. उनके साथ रहने की बात कहते हैं. लेकिन तृणमूल की सभा में जो दावा किया गया था कि बड़ी संख्या में विजयी पंचायत चुनाव के उम्मीदवार तृणमूल कांग्रेस में शामिल होंगे. वे लोग तो नहीं आये. उल्टे जो लोग आये थे, वे भी चले गये. इससे साबित होता है कि आनेवाले समय में नरेंद्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने मिशन बंगाल का जो लक्ष्य रखा है, वह सही साबित होगा. भाजपा पश्चिम बंगाल में अपनी मुकम्मल मौजूदगी दर्ज करायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें