Advertisement
कोलकाता : लाखों की चोरी करने की आरोपी महिला गिरफ्तार
24 लाख रुपये मूल्य के गहने, चोरी के अन्य सामान व कुछ दस्तावेज पुलिस ने किये जब्त कोलकाता : महानगर के कई घरों में चोरी करने की आरोपी महिला को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी का नाम गीता हाल्दार बताया गया है. वह राय बहादुर रोड इलाके की रहने वाली है. उसके घर पर […]
24 लाख रुपये मूल्य के गहने, चोरी के अन्य सामान व कुछ दस्तावेज पुलिस ने किये जब्त
कोलकाता : महानगर के कई घरों में चोरी करने की आरोपी महिला को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी का नाम गीता हाल्दार बताया गया है. वह राय बहादुर रोड इलाके की रहने वाली है. उसके घर पर छापेमारी कर पुलिस ने करीब 24 लाख रुपये मूल्य के गहने, चोरी के अन्य सामान व कुछ दस्तावेज जब्त किये हैं.
गत गुरुवार को पर्णश्री पल्ली के निवासी एस बनर्जी ने घर में चोरी होने की शिकायत पर्णश्री थाने में दर्ज करायी. शिकायत में घर से करीब 1,500 रुपये और कुछ दस्तावेज चोरी होने की बात कही गयी थी. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी. जांच के तहत आरोपी गीता हाल्दार का पता चला.
उसे उपेन बनर्जी रोड से पुलिस ने गिरफ्तार किया. पूछताछ के बाद पुलिस ने उसके आवास पर छापेमारी की, जहां से 96 प्रकार के सोने के गहने बरामद किये गये, जिसका वजन करीब 787 ग्राम है. गहनों की कीमत करीब 24 लाख रुपये बतायी गयी है. चोरी के सामानों के इंडियन एयरफोर्स द्वारा प्रदान किया जाने वाला एक मेडल भी है, जिसमें प्राप्त करने वाले का नाम एन चटर्जी लिखा हुआ है.
यह मेडल इंडियन एयरफोर्स में लंबे अरसे तक सेवा देने के उपलक्ष्य में दिये गये होंगे. प्राथमिक जांच के बाद पुलिस ने बताया कि आरोपी विभिन्न घरों में काम कर चुकी है. आरोपी ने कहां-कहां घटनाओं को अंजाम दिया, इसका पता लगाया जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement