28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हावड़ा से 107 किलो गांजा बरामद, दो महिला सहित पांच गिरफ्तार

हावड़ा : गुप्त सूचना के आधार पर मंगलवार रात एक विशेष अभियान के तहत हावड़ा सिटी पुलिस के गुप्तचर विभाग ने एक गाड़ी से 107 किलो गांजा बरामद किया. पेट्रोलिंग के समय छह नंबर राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक वाहन की हावड़ा सिटी पुलिस के गुप्तचर विभाग के अधिकारियों ने तलाशी ली. तलाशी के दौरान गाड़ी […]

हावड़ा : गुप्त सूचना के आधार पर मंगलवार रात एक विशेष अभियान के तहत हावड़ा सिटी पुलिस के गुप्तचर विभाग ने एक गाड़ी से 107 किलो गांजा बरामद किया. पेट्रोलिंग के समय छह नंबर राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक वाहन की हावड़ा सिटी पुलिस के गुप्तचर विभाग के अधिकारियों ने तलाशी ली. तलाशी के दौरान गाड़ी से 107 किलो गांजा बरामद हुआ.
पुलिस ने गाड़ी से दो महिला सहित पांच लोगों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार लोगों में बेलेडांगा निवासी जइदुल शेख (49), रहमत शेख (41), रेजीनगर निवासी जेसमिन शेख (28), सोपुरा बीबी (45) व बीरभूम निवासी आत्तोमा बीबी (45) है.
जानकारी के अनुसार, गुप्त सूत्रों से पुलिस को गांजा की तस्करी की सूचना मिली थी. सूचना के आधार पर पुलिस ने छह नंबर राष्ट्रीय राजमार्ग पर तलाशी अभियान चलाया. अभियान के दौरान पुलिस को एक होंडा गाड़ी पर संदेह हुआ. गाड़ी का पीछा करने पर छह नंबर राष्ट्रीय राजमार्ग के बनारस रोड के पास गाड़ी को रुकवा कर तलाशी ली गयी. तलाशी में गाड़ी से 107 किलो गांजा बरामद किया. इसके अलावा में नशे की हालत में दो महिलाओं सहित पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया.
पुलिस का अनुमान है कि तस्करी के उद्देश्य से गांजा को दूसरे राज्य से लाया जा रहा था.
प्राथमिक अनुमान है कि पश्चिम बंगाल के किसी स्थान व उत्तर पूर्व राज्यों में तस्करी किया जा रहा था. हावड़ा सिटी पुलिस व गुप्तचर विभाग गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ कर रही है. बुधवार को सभी को अदालत में पेश किया गया, जहां से सभी को पुलिस हिरासत में भेज दिया गया. पुलिस घटना की जांच कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें