19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मिदनापुर में प्रधानमंत्री की रैली आज

खड़गपुर/कोलकाता : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को मिदनापुर कॉलेज और स्कूल मैदान परिसर में एक जनसभा को संबोधित करेंगे. प्रधानमंत्री के सफर को लेकर जिले में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गयी है. लेकिन इलाके में तेज बारिश के साथ-साथ राजनीतिक माहौल काफी गर्म है. राज्य की शासक दल तृणमूल कांग्रेस व माकपा कार्यकर्ताओं ने रविवार […]

खड़गपुर/कोलकाता : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को मिदनापुर कॉलेज और स्कूल मैदान परिसर में एक जनसभा को संबोधित करेंगे. प्रधानमंत्री के सफर को लेकर जिले में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गयी है. लेकिन इलाके में तेज बारिश के साथ-साथ राजनीतिक माहौल काफी गर्म है. राज्य की शासक दल तृणमूल कांग्रेस व माकपा कार्यकर्ताओं ने रविवार को इस यात्रा पर अपना विरोध प्रदर्शित किया.
प्रशासनिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, प्रधानमंत्री विमान से सर्वप्रथम कलाइकुंडा एयरबेस पहुंचेंगे. उसके बाद हेलीकाप्टर से रंगामारी इलाके में स्थित आइटीआइ मैदान पर उतरेंगे. वहां से फिर सभा स्थल के लिए रवाना होंगे. प्रधानमंत्री की यात्रा को लेकर भाजपा समर्थकों में काफी उत्साह है. भाजपा के जिला स्तर के नेता प्रधानमंत्री की इस यात्रा को वर्ष 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव का आगाज बता रहे हैं.
वहीं विरोधी दलों के समर्थक इस यात्रा का खुलकर विरोध कर रहे हैं. सभा स्थाल के समक्ष तृणमुल समर्थकों ने व पुलिस लाइन गेट के पास माकपा समर्थकों ने एक विरोध रैली का आयोजन किया. रविवार को भाजपा के राज्य अध्यक्ष व खड़गपुर के विधायक दिलीप घोष ने कोलकाता में चौरंगी मोड़ पर स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा पर माल्यापर्ण के बाद सभास्थल की ओर रवाना हो गये हैं.
उन्होंने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा का कमल खिलने से कोई नहीं रोक सकता है. उल्लेखनीय है कि शासक दल की ओर से विभिन्न जिलों से आने वाले भाजपा कार्यकर्ताओं को रास्ते में जगह-जगह रोके जाने का समाचार है. तृणमूल कांग्रेस कथित तौर पर राज्य में भाजपा के बढ़ते जनाधार से चिंता की स्थिति में है. जिसकी वजह से इस तरह की कार्रवाई की जा रही है.
गौरतलब है कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की 29 जून को पुरुलिया जिले में हुई जनसभा के महज 15 दिन बाद ही मेदिनीपुर में प्रधानमंत्री की यह रैली हो रही है. इस दौरान वह हाल ही में खरीफ फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य बढ़ाये जाने के केंद्र के फैसले के बारे में लोगों को जानकारी भी देंगे.
प्रधानमंत्री की यात्रा के मद्देनजर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था, स्टेशनों पर निगरानी बढ़ी मिदनापुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली यह बताती है कि लोकसभा चुनावों के लिये बंगाल हमारे सर्वोच्च प्राथमिकता वाले राज्यों में से एक है. हम न्यूनतम समर्थन मूल्य बढ़ाने के लिये प्रधानमंत्री मोदीजी को सम्मानित करना चाहते हैं.
दिलीप घोष, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें