Advertisement
तस्करों के खिलाफ सीमावर्ती इलाकों में बीएसएफ की मुहिम तेज
कोलकाता : सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) साउथ बंगाल फ्रंटियर ने तस्करों के खिलाफ भारत-बांग्लादेश सीमावर्ती इलाकों में अभियान तेज कर दिये हैं. यही वजह है कि इस वर्ष नौ जुलाई तक सोना-चांदी की तस्करी करनेवाले सात तस्करों को दबोचा जा चुका है. इतना ही नहीं सीमा पार हथियारों की तस्करी करने के आरोप में दो […]
कोलकाता : सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) साउथ बंगाल फ्रंटियर ने तस्करों के खिलाफ भारत-बांग्लादेश सीमावर्ती इलाकों में अभियान तेज कर दिये हैं. यही वजह है कि इस वर्ष नौ जुलाई तक सोना-चांदी की तस्करी करनेवाले सात तस्करों को दबोचा जा चुका है. इतना ही नहीं सीमा पार हथियारों की तस्करी करने के आरोप में दो लोग गिरफ्तार हो चुके हैं.
बीएसएफ के अधिकारियों की मानें तो इस वर्ष बीएसएफ साउथ बंगाल फ्रंटियर की ओर से चलाये गये कई अभियानों में 10.454 किलोग्राम सोना जब्त किया गया जिसकी कीमत करीब 3,27,91,954 रुपये है. इस मामले मेें चार तस्करों को पकड़ा जा चुका है. अन्य अभियान में 68.948 किलोग्राम चांदी जब्त की गयी जिसकी कीमत करीब 25,54,011 रुपये है. इस मामले मेें तीन तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया है. हथियारों की बात करें तो इस वर्ष 13 आग्नेयास्त्र, 39 कारतूस, चार मैगजीन जब्त करने के साथ हथियारों की तस्करी के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement