Advertisement
मिशन 2019 : लोकसभा चुनाव में 22 सीटों का लक्ष्य
कोलकाता : लोकसभा चुनाव के पहले तृणमूल कांग्रेस में बड़ी टूट का इंतजार कर रही है भाजपा. इसके लिए जिम्मेवारी मुकुल राय को दी गयी है. भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के करीबियों के मुताबिक भाजपा को पता है कि तृणमूल कांग्रेस के किसी भी सांसद को अभी तोड़ना संभव नहीं है. लिहाजा उनका अगला निशाना […]
कोलकाता : लोकसभा चुनाव के पहले तृणमूल कांग्रेस में बड़ी टूट का इंतजार कर रही है भाजपा. इसके लिए जिम्मेवारी मुकुल राय को दी गयी है. भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के करीबियों के मुताबिक भाजपा को पता है कि तृणमूल कांग्रेस के किसी भी सांसद को अभी तोड़ना संभव नहीं है. लिहाजा उनका अगला निशाना उन सीटों पर है, जहां सांसद की सीट के लिए कई दावेदार हो सकते हैं.
ऐसे में जिन्हें टिकट नहीं मिलेगा, उनसे संपर्क करने का जिम्मा मुकुल को दिया गया है. नाराज तृणमूल कांग्रेस के दावेदार को भाजपा में वरीयता दिया जायेगी. सिर्फ इतना ही नहीं, नारदा और सारधा घोटाले में शामिल नेताओं के खिलाफ सीबीआइ की सख्ती तेज करने की बात है. हाल ही में सीबीआइ के प्रमुख का कोलकाता दौरा और यहां के पदाधिकारियों के तबादले को भावी रणनीति के तहत जोड़कर देखा जा रहा है.
उल्लेखनीय है कि नारदा और सारधा घोटाले में अब तक तृणमूल कांग्रेस के सांसद कुणाल घोष, सुदीप बंद्योपाध्याय, तापस पाल, पूर्व परिवहन मंत्री मदन मित्रा के अलावा कई हेवीवेट नेता और पदाधिकारी के अलावा कई प्रशासनिक अधिकारी सलाखों के पीछे जा चुके हैं. इसमें से कई फिलहाल भाजपा के साथ तालमेल रखते हुए चल रहे हैं. ममता बनर्जी के नजरों में आनेवाले आसिफ खान फिलहाल भाजपा के साथ कदमताल करने को तैयार हैं.
उन्होंने चर्चा के दौरान बताया कि वह मुसलिम समुदाय को एक बैनर के तले लाकर भाजपा के साथ चुनावी गठबंधन कर सकते हैं. इससे भाजपा को फायदा होगा. दूसरी तरफ, सीबीआइ की जांच तेज होगी तो ठीक चुनाव के पहले कई दिग्गज सलाखों के पीछे पहुंच जायेंगे. इससे बचने के लिए ऐसे नेता भाजपा के साथ संबंध मधुर करना चाहेंगे. ऐसे लोगों के लिए मुकुल को जिम्मेवारी दी गयी है कि वह इस पूरे मामले को देंखें.
फिलहाल भाजपा की निगाह पंचायत चुनाव को लेकर छह अगस्त को आनेवाले सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर टिकी है. अगर सुप्रीम कोर्ट की राय सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस के खिलाफ जाती है, तो भाजपा इसे अपनी जीत बताते हुए एक बार फिर धमाकेदार प्रचार कर लोगों के सामने पश्चिम बंगाल की लड़ाई तृणमूल कांग्रेस बनाम भाजपा साबित करेगी. इसके लिए जिम्मेवारी मुकुल राय को दी गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement