Advertisement
बांग्लादेशी पर्यटकों से मारपीट और छिनताई, पांच गिरफ्तार
कोलकाता : बांग्लादेश से पुरी घुमने के लिए न्यूटाउन अपने रिश्तेदार के घर आये छह पर्यटकों से मारपीट कर छिनताई करने का मामला सामने आया है. शिकायत के बाद पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. विधाननगर के न्यूटाउन थाने की पुलिस ने पांचों को इलाके से गिरफ्तार किया. सूत्रों से मिली जानकारी के […]
कोलकाता : बांग्लादेश से पुरी घुमने के लिए न्यूटाउन अपने रिश्तेदार के घर आये छह पर्यटकों से मारपीट कर छिनताई करने का मामला सामने आया है. शिकायत के बाद पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. विधाननगर के न्यूटाउन थाने की पुलिस ने पांचों को इलाके से गिरफ्तार किया.
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक बांग्लादेश के सातखिरा से वैद्य तरीके से छह लोग पुरी घुमने के लिए कोलकाता आये थे. शिवपद सरकार का कहना है कि वह अपने पांच मित्रों संग न्यूटाउन के तारूलिया में अपने मामा के घर आया था, लेकिन मामा नहीं रहने के कारण वे सभी लोग पास के एक मैदान में ही बैठे थे. तभी 10 युवकों का एक दल पहुंचा और उन सभी से उनके नाम पूछे और ठिकाने पूछे.
आरोप है कि जैसे ही उन लोगों ने बांग्लादेशी होने की बात कही, तभी अचानक उन मनचलों ने उनकी पिटाई शुरू कर दी. मारपीट के साथ ही उनके एक लाख रुपये और मोबाइल भी लूट कर फरार हो गये. इसके बाद ही पीड़ित लोगों ने न्यूटाउन थाने में मामले की शिकायत दर्ज कराई. मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल करते हुए देर रात ही पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. इस संबंध में न्यूटाउन थाना के आइसी अतनु घोषाल से गिरफ्तार पांचों के नाम पूछे जाने पर उन्होंने किसी के नाम बताने से इंकार कर दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement