Advertisement
दाखिले के नाम पर भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं
कोलकाता : कॉलेजों में दाखिले के नाम पर वसूली की शिकायतों को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी ने काफी गंभीरता से लिया है. मुख्यमंत्री ने सोमवार को दक्षिण कोलकाता के हाजरा इलाके के आशुतोष कॉलेज का अचानक निरीक्षण किया और चेतावनी दी कि कॉलेज की दाखिला प्रक्रिया में अनियमितता में लिप्त पाये […]
कोलकाता : कॉलेजों में दाखिले के नाम पर वसूली की शिकायतों को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी ने काफी गंभीरता से लिया है. मुख्यमंत्री ने सोमवार को दक्षिण कोलकाता के हाजरा इलाके के आशुतोष कॉलेज का अचानक निरीक्षण किया और चेतावनी दी कि कॉलेज की दाखिला प्रक्रिया में अनियमितता में लिप्त पाये जाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी.
उन्होंने कॉलेज के स्टूडेंट्स यूनियन नेताओं और छात्रों से भी बातचीत की. मुख्यमंत्री ने कहा : मैं छात्र राजनीति में सक्रिय थी. हम छात्रों को प्रवेश दिलाने में मदद करते थे. यदि कुछ लोग प्रवेश के बदले में पैसों की मांग कर रहे हैं तो यह पूरी तरह गलत है. सरकार उनके खिलाफ कड़े कदम उठायेगी और उनको बख्शा नहीं जायेगा.
उन्होंने कहा कि कॉलेज में प्रवेश लेने वाले कई लोग आर्थिक रूप से कमजोर पृष्ठभूमि के होते हैं और यह हम सबकी सामूहिक जिम्मेदारी है कि इन छात्रों को कोई परेशानी न हो. शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी ने शहर के उत्तरी भाग के दो कॉलेजों जयपुरिया कॉलेज और महाराजा मनींद्र चंद्र कॉलेज का दौरा किया. उन्होंने छात्रों और अभिभावकों से उनकी समस्याओं के संबंध में बातचीत की.श्री चटर्जी ने कहा कि छात्रों के प्रवेश में किसी प्रकार का भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं किया जायेगा.
इस बाबत कोई भी दोषी पाया जाता है, तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. यदि तृणमूल छात्र परिषद के सदस्य किसी से पैसा मांगते हैं तो उनके खिलाफ पार्टी कार्रवाई करेगी.चटर्जी ने शनिवार को घोषणा की थी कि पश्चिम बंगाल सरकार स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश दिलाने के नाम पर गड़बड़ी करते हुए पाये जाने वाले लोगों के खिलाफ ‘सख्त’ कदम उठायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement