Advertisement
तृणमूल कांग्रेस के गुटीय संघर्ष से आतंकित हैं दत्ताबादवासी
कोलकाता : विधाननगर दक्षिण थानांतर्गत दत्ताबाद इलाके में पिछले कुछ दिनों से तृणमूल कांग्रेस के गुटीय संघर्ष के कारण इलाके के लोग आतंकित हैं. बताया जा रहा है कि विधायक सुजीत बोस और विधाननगर नगर निगम के मेयर सब्यसाची दत्त के गुटों के बीच विवाद चल रहा है. दोनों गुट के लोग एक दूसरे पर […]
कोलकाता : विधाननगर दक्षिण थानांतर्गत दत्ताबाद इलाके में पिछले कुछ दिनों से तृणमूल कांग्रेस के गुटीय संघर्ष के कारण इलाके के लोग आतंकित हैं. बताया जा रहा है कि विधायक सुजीत बोस और विधाननगर नगर निगम के मेयर सब्यसाची दत्त के गुटों के बीच विवाद चल रहा है. दोनों गुट के लोग एक दूसरे पर अक्सर हमले कर रहे हैं.
रविवार को मेयर सब्यसाची दत्त के नेतृत्व में समर्थकों ने इलाके में कुछ लोगों पर हुए हमले के विरोध में थाने के सामने विरोध प्रदर्शन किया और हमले में लिप्त समाजविरोधियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की.
सूत्रों के मुताबिक, दत्ताबाद इलाके में विधायक सुजीत बोस और विधाननगर नगर निगम के मेयर सब्यसाची दत्त के गुटों में बर्चस्व की लड़ाई चल रही है. दोनों के गुट एक दूसरे के खिलाफ हैं. घटना की शुरुआत गत 24 जून की रात की है. आरोप है कि सुजीत बोस के गुट के दत्ताबाद के 38 नंबर वार्ड पार्षद निर्मल दत्त के नेतृत्व में तृणमूल कांग्रेस के कुछ समर्थकों ने सब्यसाची दत्त के समर्थकों के घरों पर हमला करते हुए तोड़फोड़ की.
घटना के बाद आतंकित इलाके के लोगों से मिली जानकारी के बाद रविवार को मेयर अपने समर्थकों के साथ इलाके में पहुंचे और लोगों से मिलने के बाद पुलिस थाने में जाकर अविलंब आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की. इस दौरान समर्थकों ने काफी देर तक थाने के सामने प्रदर्शन भी किया.
वहीं रविवार दोपहर भी निर्मल दत्त के समर्थकों पर हमला किया गया. आरोप है कि मेयर के गुट के लोगों ने दोपहर में मेयर के सामने ही कइयों को मारा-पीटा. घायल कुछेक को अस्पताल में भर्ती कराया गया.
इधर, विधाननगर नगर निगम के मेयर सब्यसाची दत्त का कहना है कि थाने के कुछ पुलिसवाले भी इलाके में समाजविरोधियों का साथ दे रहे हैं, जिस कारण से लोगों पर हमले किये जा रहे हैं. हमलावरों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए पुलिस को बताने आया हूं कि किसी भी पार्टी का हो, अप्रिय घटना को अंजाम देनेवालों के खिलाफ कार्रवाई की जाये.
इधर, निर्मल दत्त के समर्थकों का कहना है कि बाहर से तृणमूल का एक दल इलाके में अाकर अपना दबदबा व दखल जमाना चाह रहा है और इसलिए निर्मल दत्त के समर्थकों पर हमला किये जा रहे हैं. मेयर के सामने ही निर्मल दत्त के कुछ समर्थकों पर हमले किये गये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement