Advertisement
कहां से आ रहे हैं चार्टर्ड विमान के रुपये : पार्थ
कोलकाता : मिशन बंगाल के दौरे पर आये भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के चार्टर्ड विमान को लेकर राज्य के शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी ने कटाक्ष करते हुए कहा कि जो तृणमूल पार्टी पर आरोप लगा रहे है, वे पहले खुद बताये कि उनके पास कहां से आ रहे है चार्टर्ड विमान के पैसे. वे बंगाल […]
कोलकाता : मिशन बंगाल के दौरे पर आये भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के चार्टर्ड विमान को लेकर राज्य के शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी ने कटाक्ष करते हुए कहा कि जो तृणमूल पार्टी पर आरोप लगा रहे है, वे पहले खुद बताये कि उनके पास कहां से आ रहे है चार्टर्ड विमान के पैसे. वे बंगाल का सपना भूल जाये, पहले भाजपा दिल्ली ठीक से संभाले फिर बंगाल का सपना देखें.
उन्होंने कहा कि बंगाल में भाजपा द्वारा बंटवारे की राजनीति का कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा. धर्म के नाम पर वे समाज को बांटने वाले बंगाल में सफल नहीं हो पायेंगे. गुरुवार को उत्तर 24 परगना जिले के नैहट्टी में पश्चिम बंगाल अकादमी व बंकिम भवन गवेषणा केंद्र में आयोजित बंकिम चन्द्र चट्टोपाध्याय के 181 वें जन्म दिवस के पालन अवसर पर उन्होंने भाजपा के अध्यक्ष अमित शाह के बयानों पर कटाक्ष करते हुए कहा कि खाली कलसी ज्यादा आवाज करती है. उन्होंने कहा कि सभी राज्य को समान नजरिये से देखना उचित है लेकिन केंद्र सरकार उचित राज्यों को ही पैसा नहीं दे रही है और भाजपा शासित राज्यों के पास पैसा मिल जाते है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement