कोलकाता : पश्चिम बंगाल में सोमवार को बिजली गिरने से पांच लोगों की मौत हो गई जबकि भारी बारिश के दौरान एक युवक नदी में डूब गया.
राज्य के आपदा प्रबंधन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि बिजली की चपेट में आने से पुरूलिया जिले में सात वर्षीय एक बच्चे की मौत हो गई , जबकि उत्तर 24 परगना जिले में दो लोगों की जान चली गई.
अधिकारी ने बताया कि दक्षिण 24 परगना जिले में भी सुबह बिजली गिरने से एक महिला समेत दो लोगों की मौत हो गई. उन्होंने बताया कि कूच बिहार जिले के मेखलिगंज में बारिश के दौरान सुतुंगा नदी में 18 वर्षीय एक युवक डूब गया.