कोलकाता : महानगर में गुरुवार सुबह से कुछ घंटे तक हुई बारिश से दिन-भर लोगों को राहत मिली. सुबह 11 बजे से महानगर में शुरू हुई मूसलधार बारिश ने लोगों को गर्मी से निजात दी. मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले चार दिनों के अंदर ही जल्द ही फिर बारिश होने की संभावना है.
दक्षिण बंगाल के अधिकांश जिलों में तापमान करीब 40 डिग्री के आसपास है. मौसम विभाग का मानना है कि 23 से 25 जून के बीच फिर बंगाल में बारिश हो सकती है. इधर, गुरुवार को महानगर के दक्षिण कोलकाता में ज्यादा बारिश हुई.
कहां-कितनी हुई बारिश
कोलकाता के मानिकतल्ला में 39 एमएम, बेलगछिया में 23 एमएम, तपसिया में 11 एमएम, पामेरबाजार 20 एमएम, ठनठनिया 18.2 एमएम, बालीगंज 40 एमएम, मोमिनपुर 23 एमएम, चेतला 16 एमएम, जोधपुर पार्क 12 एमएम, कालीघाट 35 एमएम, दत्ताबागान 14 एमएम, झिंझिरा बाजार 20 एमएम, बेहला 25.5 एमएम व जोका 21.6 एमएम बारिश हुई.
