हावड़ाः छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में संदिग्ध माओवादियों के साथ हुई मुठभेड़ में शहीद हुए सीआरपीएफ के सहायक कमांडेंट एस के दास का पार्थिव शरीर रविवार को पश्चिम बंगाल स्थित उनके गृहनगर हावड़ा लाया गया.
35 वर्षीय दास का पार्थिव शरीर एक ताबूत में रखा था जिसे मुम्बई.हावड़ा गीतांजलि एक्सप्रेस से लाया गया। दास के पार्थिव शरीर के यहां पहुंचने पर सीआरपीएफ की 117 बटालियन के जवानों ने बंदूक की सलामी दी.
दास के अभिभावकों ने उनकी दो पुत्रियों (छह और आठ वर्ष) को सांत्वना दी. शव को बाद में हावड़ा स्थित जयनारायण दत्त लेन स्थित उनके आवास ले जाया गया. बाद में जवानों, परिवार के सदस्यों और पड़ोसियों की मौजूदगी में उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया.