31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हावड़ा स्टेशन पर लहरायेगा 200 फीट ऊंचा तिरंगा

कोलकाता : देश के ए वन श्रेणी के स्टेशनों में शुमार हावड़ा स्टेशन के सौंदर्यीकरण की शुरुआत हो चुकी है. प्रथम फेज के तहत हावड़ा स्टेशन के डीआरएम भवन के सामने एक हेरिटेज वाष्प इंजन लगाया गया है. इस ऐतिहासिक वाष्प इंजन का इस्तेमाल पूर्व रेलवे के स्थापना समय से किया गया था. इसके साथ […]

कोलकाता : देश के ए वन श्रेणी के स्टेशनों में शुमार हावड़ा स्टेशन के सौंदर्यीकरण की शुरुआत हो चुकी है. प्रथम फेज के तहत हावड़ा स्टेशन के डीआरएम भवन के सामने एक हेरिटेज वाष्प इंजन लगाया गया है. इस ऐतिहासिक वाष्प इंजन का इस्तेमाल पूर्व रेलवे के स्थापना समय से किया गया था.
इसके साथ ही स्टेशन के हेरिटेज भवन को नयी पहचान दिलाने के लिए दिल्ली का दिल कहे जाने वाले कनॉट प्लेस की तर्ज पर डीआरएम भवन के सामने 200 फीट ऊंचा एक तिरंगा झंडा लगाने की योजना है. झंडे की ऊंचाई इतनी है कि इसे नदी पार कोलकाता से भी देखा जा सकेगा. उक्त जानकारी हावड़ा रेलवे मंडल के मंडल प्रबंधक मनु गोयल ने दी.
उन्होंने कहा, देश के शानदार स्टेशनों में से एक हावड़ा स्टेशन ना केवल बंगाल के लिए बल्कि पूरे भारतीय रेलवे के लिए गर्व का विषय है. यदि इसकी पहचान को कायम रखते हुए इसकी बेहतरी के लिए कुछ जोड़ पाये तो मैं अपने को धन्य समझूंगा. तिरंगे झंडे की देखरेख का जिम्मा रेलवे सुरक्षा बल पर होगा.
हावड़ा स्टेशन के हेरिटेज भवन से नहीं होगी कोई छेड़छाड़
श्री गोयल बताते हैं कि स्टेशन पुनर्विकास योजना को लेकर कई तरह के कयास लगाये जा रहे हैं, लेकिन चाहे जो भी हो जाये हावड़ा स्टेशन के ऐतिहासिक भवन में किसी प्रकार की छेड़छाड़ नहीं होगी. पुनर्विकास योजना के तहत हावड़ा स्टेशन पर पैसेंजर सुविधाओं में बढ़ोतरी की जायेगी.
हावड़ा स्टेशन परिसर में वीडियो वॉल लगाया जायेगा, जिसमें हावड़ा मंडल के साथ हावड़ा स्टेशन के एेतिहासिक घटनाक्रमों को दिखाया जायेगा. शुरुआत में स्टेशन परिसर के फुड प्लाजा के पास पहला वीडियो वॉल लगाया जा रहा है, जो 18/ 21 फुट का होगा. इसमें पूर्व रेलवे के साथ पूरे भारतीय रेलवे पर बनी डॉक्यूमेंटरी फिल्म चलेगी, साथ ही रेलवे से संबंधित जागरूकता फैलानेवाली फिल्मों का भी प्रसारण किया जायेगा.
हावड़ा स्टेशन को मिलेगा ज्यादा फंड
हावड़ा मंडल रेलवे प्रबंधक श्री गोयल ने बताया कि अम्ब्रेला योजना के तहत पूर्व रेलवे को 175 करोड़ की राशि अावंटित हुई है. इस योजना के तहत पूर्व रेलवे के महत्वपूर्ण स्टेशनों को चिह्नित कर उनका विकास किया जायेगा. जहां तक हावड़ा मंडल की बात है तो हमने इस योजना के लिए हावड़ा स्टेशन के साथ बर्दवान, बोलपुर, कटवा सहित कई स्टेशनों को चुना है.
इस संबंध में हावड़ा मंडल द्वारा मुख्यालय को एक प्रपोजल भेजा जा चुका है. हावड़ा स्टेशन की जहां तक बात है तो यह पूर्व रेलवे को एक पहचान दिलाता है. लिहाजा इतना तो तय है कि ज्यादा फंड, हावड़ा स्टेशन के हिस्से ही आने वाला है. इस फंड के तहत हावड़ा स्टेशन के सभी प्लेटफॉर्म की रेल लाइनों की फर्श को पक्का किया जाएगा और खुले पड़े ट्रेनेजों की मरम्मत होगी.
इससे रेल लाइनों को सफाई करने में सहूलियत होगी. इसके साथ स्टेशन पर मौजूद सभी श्रेणी के रिटायरिंग लानों को आधुनिक सुविधाओं से लैस किया जाएगा. नये सोफे, परदे, फंखे और मोबाइल चारजिंग प्वाइंट लगाया जाएगे. टिकटिंग एरिया को भी अपग्रेड किया जायेगा.
अतिरिक्त स्थल का होगा व्यावसायिक इस्तेमाल
रेलवे प्रशासन हावड़ा स्टेशन के अतिरिक्त स्थल का ज्यादा से ज्यादा व्यावसायिक इस्तेमाल करना चाहता है. इसके लिए कार्य योजना तैयार कर ली गयी है. वर्तमान में फुड प्लाजा, जन आहार है. आने वाले समय में और कई फुड स्टॉल हावड़ा स्टेशन पर खुलेेंगे. जबकि प्लेटफॉर्म एरिया को यात्रियों के अवागमन के लिए खान-पान स्टॉलों से मुक्त रखा जायेगा. श्री गोयल कहते हैं कि किसी भी सभ्य देश के रेलवे प्लेटफॉर्म एरिया पर खाने-पीने की वस्तुओं नहीं बिकती हैं.
खाने-पीने की वस्तुएं बिकने से प्लेटफॉर्मों पर गंदगी होती है, साथ ही भीड़-भाड़ की स्थिति उत्पन्न होती है. इन बातों को ध्यान में रखते हुए हावड़ा स्टेशन के प्लेटफॉर्म एरिया पर लगे खाने-पीने के स्टॉलों को हटवा दिया गया. हालांकि यात्रा के दौरान लगने वाली वस्तुओं के लिए स्टॉल आवंटित किये जायेगा.
भाजपा नेताओं से लोग नाराज : ज्योतिप्रिय
कोलकाता. जनता के हाथों अब भाजपा नेताओं के मार खाने का समय आ गया है. यह कहना है राज्य के खाद्य व आपूर्ति विभाग के मंत्री ज्योतिप्रिय मल्लिक का. शनिवार को उत्तर 24 परगना जिले के हाबरा देशबंधू पार्क में आयोजित कार्यक्रम में उन्हों‍ने कहा कि जल्द ही प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष जनता के हाथों मार खाने वाले हैं.
जनता के हाथों उनकी पिटाई का समय आ गया है. जिस तरह से वे भड़काऊ बयान देते हैं, उसका जनता ही जवाब देने वाली है. उन्होंने कहा कि भाजपा एक असभ्य पार्टी है. कई दिनों पहले ही हाड़ोवा में बम विस्फोट में एक बच्ची का बायां हाथ उड़ गया था, लेकिन उसके घर त्रिपुरा के राज्यपाल तथागत राय पहुंचे थे. वह सिर्फ भाजपा को फायदा पहुंचाने के लिए गये थे.
उन्होंने कहा कि सामने ही हाबरा नगर पालिका का चुनाव होने वाला है और तृणमूल कांग्रेस विकास के जरिये इस बार पालिका बोर्ड भी दखल करेगी. शनिवार को हाबरा देशबंधू पार्क में आयोजित कार्यक्रम के जरिए हाबरा नगर पालिका इलाके में सफाई के लिए कुल 32 हाइड्रोलिक टिपर दिये गये और साथ ही प्रत्येक घरों के लिए लोगों को डस्टबिन बांटे गये. मौके पर कार्यक्रम में हाबरा नगर पालिका के कई पार्षद गण भी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें