मालदा : पंचायत चुनाव में कांग्रेस के दुर्ग समझे जाने वाले चांचल में इस बार तृणमूल कांग्रेस ने अच्छा प्रदर्शन किया है. इसके बाद ही यहां के लोगों ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से चांचल को नगरपालिका बनाने की मांग तेज कर दी है. ऐसे मुख्यमंत्री भी चांचल को नगरपालिका बनाना चाहती हैं. पंचायत चुनाव के कारण यह प्रक्रिया रुकी हुई थी.
लेकिन अब पंचायत चुनाव खत्म होने के बाद यहां के सभी लोग तत्काल चांचल को नगरपालिका बनाने की मांग राज कर रहे हैं. स्थानीय पंचायत सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार चांचल 1 तथा 2 ब्लॉक कांग्रेस के दुर्ग के रूप में प्रसिद्ध है. पहले यहां विभिन्न चुनाव में कांग्रेस तथा वाममोर्चा के बीच सीधी लड़ाई होती थी. लेकिन इस बार के पंचायत चुनाव में तृणमूल कांग्रेस ने ना केवल वाममोर्चा बल्कि कांग्रेस को भी पूरी तरह से धराशायी कर दिया है. चांचल 1 तथा 2 ब्लॉक के जिला परिषद की 4 सीटों में से 3 सीटों पर तृणमूल कांग्रेस ने कब्जा किया है. जबकि एक सीट कांग्रेस की झोली में गई है . इन दोनों ब्लॉकों में पंचायत समिति की कुल 45 सीटें हैं. इसमें से 28 सीटों पर तृणमूल कांग्रेस ने कब्जा किया है. इसके साथ ही यहां के ग्राम पंचायतों पर भी तृणमूल कांग्रेस ने अच्छा प्रदर्शन किया है. कई ग्राम पंचायत यहां त्रिशंकु हैं. इन ग्राम पंचायतों पर भी तृणमूल कांग्रेस ने बोर्ड बनाने की तैयारी कर ली है. व्यवसाई समिति के सचिव गोपाल पोद्दार ने बताया है कि सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस ने इस बार के चुनाव में बेहतर प्रदर्शन किया है. यहां के लोग अब जल्द से जल्द नगरपालिका चाहते हैं . उम्मीद है कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी इस दिशा में पहल करेगी और चंचल को जल्द ही नगरपालिका बना दिया जाएगा. चंचल दो ब्लॉक तृणमूल कांग्रेस के उपाध्यक्ष आदित्य दास का भी कहना है कि वाम मोर्चा के शासनकाल में चांचल को लेकर कोई विशेष पहल नहीं की गई. राज्य में जब तृणमूल कांग्रेस सत्ता में आई तो चांचल में विकास का काम शुरू हुआ. यहां सुपर स्पेशलिटी अस्पताल बनाने से लेकर कृषक बाजार बनाने तक का काम हुआ है. नगरपालिका बनाने की भी घोषणा कर दी गई है. शीघ्र ही नगरपालिका गठन होने की उम्मीद है. इधर,चांचल के कांग्रेस विधायक आसिफ महमूब ने भी पार्टी की हार को स्वीकार कर लिया है .उन्होंने माना है कि पंचायत चुनाव में पार्टी ने बेहतर प्रदर्शन नहीं किया. राज्य तथा केंद्रीय नेतृत्व द्वारा हार के कारणों का विश्लेषण किया जा रहा है. उन्होंने माना है कि अगर चांचल में नगरपालिका का गठन होता है तो इसका लाभ आम लोगों को मिलेगा. कांग्रेस इसमें सरकार का सहयोग करेगी.
