Advertisement
कल से दो दिन हड़ताल पर रहेंेगे बैंक कर्मचारी
कोलकाता : वेतन वृद्धि की मांग को लेकर बैंक कर्मचारी 30 और 31 मई को हड़ताल पर रहेंगे. हड़ताल से पश्चिम बंगाल में बैंकों के कामकाज पर असर पड़ सकता है. भारतीय बैंक संघ (आइबीए) ने सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के कर्मचारियों के वेतन में केवल दो प्रतिशत की वृद्धि की पेशकश की है, जिसका […]
कोलकाता : वेतन वृद्धि की मांग को लेकर बैंक कर्मचारी 30 और 31 मई को हड़ताल पर रहेंगे. हड़ताल से पश्चिम बंगाल में बैंकों के कामकाज पर असर पड़ सकता है. भारतीय बैंक संघ (आइबीए) ने सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के कर्मचारियों के वेतन में केवल दो प्रतिशत की वृद्धि की पेशकश की है, जिसका बैंक कर्मचारी संघों ने विरोध किया है.
सोमवार को यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस (यूएफबीयू) के पश्चिम बंगाल के संयोजक सिद्धार्थ खान ने कहा कि पिछली वेतन वृद्धि 2012 में हुई थी, जिसमें कर्मचारियों के वेतन में 15 प्रतिशत की वृद्धि हुई. राज्य में सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों की करीब 10,000 शाखाओं और 21 हजार एटीएम के साथ लगभग 70,000 कर्मचारी हैं.
इस मौके पर एआइबीओसी के प्रदेश सचिव संजय दास ने कहा कि कि पिछले दो-तीन साल में बैंक कर्मचारियों ने जन-धन योजना, नोटबंदी, मुद्रा तथा अटल पेंशन योजना समेत सरकार की प्रमुख योजनाओं को लागू करने के लिये दिन-रात काम किया. लेकिन केंद्र सरकार ने उनके द्वारा किये गये कार्यों की उपेक्षा की है. उन्होंने कहा कि बैंक कर्मचारियों के पिछली वेतन समीक्षा में 15 प्रतिशत की वृद्धि की गयी थी.
यह वेतन समीक्षा एक नवंबर 2012 से 31 अक्तूबर 2017 के लिये था. लेकिन इस बार वेतन में मात्र दो प्रतिशत की वृद्धि का प्रस्ताव दिया गया. इस माैके पर बीपीबीइए के सह सचिव पार्थ चंद्र, बीइएफआइ के महासचिव जयदेव दासगुप्ता, बीपीबीइए के उपाध्यक्ष पवित्र चटर्जी, एआइबीइए के अध्यक्ष निर्मल दत्ता सहित अन्य उपस्थित रहे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement