14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बंगाल पहुंचा निपाह वायरस! बेलियाघाटा आइडी अस्पताल में मरीज भर्ती

कोलकाता : आशंका है कि जानलेवा वायरस निपाह बंगाल पहुंच चुका है. संक्रमण से ग्रसित एक मरीज को महानगर के बेलिघाटा स्थित आइडी अस्पताल में भरती कराया गया है. मरीज का नाम शफीक-उल-शेख (18) है. वह मुर्शिदाबाद के रेजीनगर थान क्षेत्र का रहने वाला है. शफीक-उल को तेज बुखार की शिकायत पर अस्पताल में दाखिल […]

कोलकाता : आशंका है कि जानलेवा वायरस निपाह बंगाल पहुंच चुका है. संक्रमण से ग्रसित एक मरीज को महानगर के बेलिघाटा स्थित आइडी अस्पताल में भरती कराया गया है.

मरीज का नाम शफीक-उल-शेख (18) है. वह मुर्शिदाबाद के रेजीनगर थान क्षेत्र का रहने वाला है. शफीक-उल को तेज बुखार की शिकायत पर अस्पताल में दाखिल कराया गया है. उसके एक परिजन ने बताया कि शफीक-उल-शेख बेंगलुरू में राज मिस्त्री का कार्य करता था. बीमार अवस्था में‍ ही वह मुर्शिदाबाद लौटा था. इसके बाद उसे इलाज के लिए मुर्शिदाबाद मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया. जहां से चिकित्सकों ने मरीज को बेहतर चिकित्सा के लिए कोलकाता रेफर कर दिया. कोलकाता पहुंचने पर मरीज को कलकत्ता मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल ले जाया गया. जहां से उसे चिकित्सकों ने आइडी अस्पताल रेफर कर दिया.

मरीज को आइडी के आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है. हालांकि मरीज निपाह से ग्रसित है या नहीं‍ इसकी पुष्टि अब तक नहीं हो सकी है. चिकित्सकों को संदेह है कि मरीज निपाह वायरस से संक्रमित हो सकता है. इसलिए उसे अन्य मरीजों से अगल रखा गया है. रक्त के नूमनों को जांच के लिए भेजा गया है. फिलहल मरीज की हालत स्थिर है. गौरतलब है कि केरल में निपाह वायरस से अब तक 11 लोगों की मौत हो चुकी है.

सरकार ने किया आगाह: सचेत रहें सरकारी व निजी अस्पताल
: निपाह वायरस के खौफ को देखते हुए राज्य स्वास्थ्य विभाग ने सभी सरकारी व निजी अस्पतालों को सचेत रहने को कहा है. विभाग ने सरकारी अस्पतालों को निपाह के लक्षण के साथ अस्पताल पहुंचने वाले मरीजों के लिए तुरंत इलाज की व्यवस्था करने का निर्देश दिया है. साथ ही यह भी कहा गया है कि संक्रमण से भयभीत होने की आवश्यकता नहीं है. सरकार के पास मुकाबले के लिए हर प्रकार की व्यवस्था है. उल्लेखनीय है कि चमगादड़ को निपाह वायरस का वाहक माना जाता है. संपर्क में आने पर यह ‍वायरस मनुष्यों में फैल सकता है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel