19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डंडे के दम पर चुनाव जीतने की कोशिश

कोलकाता : पंचायत चुनाव में राज्य के विभिन्न इलाकों से दिन भर छिटपुट हिंसा की खबरें मिलती रही. नंदीग्राम में निर्दलीय उम्मीदवार के दो समर्थकों की झड़प के दौरान मौत हुई है. पटकेलबारी इलाके में तृणमूल कार्यकर्ताओं के हमले में निर्दलीय उम्मीदवार के समर्थक शाहिद शेख की जान चली गयी. वहीं, नादिया जिले के नकासीपुरा […]

कोलकाता : पंचायत चुनाव में राज्य के विभिन्न इलाकों से दिन भर छिटपुट हिंसा की खबरें मिलती रही. नंदीग्राम में निर्दलीय उम्मीदवार के दो समर्थकों की झड़प के दौरान मौत हुई है. पटकेलबारी इलाके में तृणमूल कार्यकर्ताओं के हमले में निर्दलीय उम्मीदवार के समर्थक शाहिद शेख की जान चली गयी.
वहीं, नादिया जिले के नकासीपुरा में पोलिंग बूथ से लौट रहे तृणमूल कार्यकर्ता की गोली मार कर हत्या कर दी गयी. बेलदांगा में बीजेपी कार्यकर्ता तपन मंडल की हत्या कर दी गयी. आमदांगा में माकपा के एक कार्यकर्ता की बम हमले में मौत हुई है. दक्षिण 24 परगना जिले में तृणमूल कार्यकर्ता आरिफ अली की गोली मार कर हत्या कर दी गयी. जलपाईगुड़ी के शिकारपुर में उपद्रवियों ने बैलट बॉक्स को फूंक दिया.
माकपा कार्यकर्ता को पत्नी समेत जिंदा जलाया
कूचबिहार में भी बीजेपी कार्यकर्ताओं के हमले में टीएमसी कार्यकर्ता अनीरुल हुसैन को गोली लगने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है. महिष्कुची में बीजेपी के पोलिंग एजेंट प्रभात अधिकारी पर हमला हुआ है. वहीं, काकद्वीप के कचारिबारी में उपद्रवियों ने माकपा कार्यकर्ता देबू दास को पत्नी समेत जिंदा जला दिया.
बैरकपुर में भाजपा उम्मीदवार को मारा चाकू
बैरकपुर में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी को चाकू मार दिया गया. उन्हें जब अस्पताल ले जाया गया तब तक उनके पेट मे चाकू लग हुआ था. आखिरकार उनके जख्म जानलेवा साबित हुए. उधर, उत्तर 24 परगना में एक बम धमाके में 20 लोग घायल हो गये. कूचबिहार में दो गुटों के बीच झड़प में 20 लोग घायल हो गये थे. उत्तर दिनाजपुर में कुछ लोगों ने बैलट बॉक्स को ही आग के हवाले कर दिया. दिनाजपुर के सोनाडंगी में तृणमूल कार्यकर्ताओं ने पोलिंग बूथ में जमकर तोड़फोड़ की.
आमडांगा में फटा बम
उत्तर 24 परगना के अामडांगा के साधनपुर में एक देसी बम फट गया. घटना में 20 लोग घायल हो गये. उधर, बीरपाड़ा से सामने आये एक विडियो में कथित तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) कार्यकर्ता एक पोलिंग बूथ के बाहर लोगों को वोट डालने जाने से रोकते हुए दिख रहे हैं और भांगड़ में तृणमूल पर बूथ कब्जा करने के आरोप लगे. पुलिस को अरावुल समर्थकों को तितर-बितर करने के लिए लाठीचार्च करनी पड़ी और आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े.
आमडांगा में माकपा समर्थक की मौत
अामडांगा के ही पांचपोटा में बम धमाके में एक माकपा कार्यकर्ता की मौत हो गयी, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. अमडंगा के कुलतली में एक तृणमूल कार्यकर्ता आरिफ गाजी की गोली मारकर हत्या कर दी गयी.
इससे पहले शनिवार को माकपा के एक कार्यकर्ता देबू दास और उसकी पत्नी ऊषा दास को जलाकर मार डालने की घटना भी सामने आयी है. बताया गया है कि उनके घर को आग लगा दी गयी थी जिसमें दोनों की मौत हो गयी. पार्टी ने घटना के लिए तृणमूल कार्यकर्ताओं को जिम्मेदार ठहराया है.
वहीं, टीएमसी कार्यकर्ता अनीरुल होसैन को कथित बीजेपी कार्यकर्ता ने गोली मार दी. घायल होसैन को गंभीर अवस्था में अस्पताल ले जाया गया जहां उनका इलाज चल रहा है. उधर, महीशकुची में बीजेपी पोलिंग एजेंट प्रभात अधिकारी को हमले में गंभीर रूप से घायल कर दिया गया.
मंत्री ने बीजेपी समर्थक को थप्पड़ मारा
कूचबिहार के ही बूथ नंबर 8/12 में पुलिस के सामने ममता सरकार में मंत्री रवींद्रनाथ घोष ने एक भारतीय जनता पार्टी समर्थक को थप्पड़ जड़ दिया. यही नहीं, वहां मौजूद घोष के समर्थकों की भीड़ और एक पुलिसकर्मी ने सुजीत कुमार दास नाम के समर्थक को बाहर किया. बताया जा रहा है कि श्री घोष बूथ पर वोट डालने नहीं गये थे, क्योंकि वह उस इलाके के निवासी भी नहीं हैं, हालांकि श्री घोष ने इसका खंडन करते हुए कहा कि भाजपा समर्थक मतदान बॉक्स लेकर भागने की कोशिश कर रहा था.
बीजेपी उम्मीदवार पर चाकू से हमला
बिलकांडा में बीजेपी उम्मीदवार राजू बिस्वास पर कथित टीएमसी कार्यकर्ताओं ने चाकू से हमला कर दिया. हमले में वह गंभीर रूप से घायल हो गए. उन्हें फौरन पानीहाटी स्टेट जनरल अस्पताल ले जाया गया जहां उसका इलाज चल रहा है.
मीडिया पर हमला
भांगड़ जिले में मीडिया को निशाना बनाया गया है. मीडिया के वाहन को आग के हवाले कर दिया है और कैमरों को भी तोड़ दिया गया है. मीडियाकर्मियों को क्षेत्र के अंदर दाखिल नहीं होने दिया जा रहा था. भांगड़ में ही स्थानीय लोगों ने जमकर हंगामा किया, बड़ी संख्या में मौजूद भीड़ ने रास्ता जाम कर दिया. गुस्साए लोगों का आरोप था कि टीएमसी कार्यकर्ता बूथ कैप्चरिंग का प्रयास कर रहे थे.
वोट डालने से रोका
बीरपाड़ा में कुछ लोगों ने बूथ नंबर 14/79 पर जारी वोटिंग में व्यवधान डालने की कोशिश की. उधर पश्चिम मेदिनीपुर में भी कथित तृणमूल कार्यकर्ताओं द्वारा लोगों को वोट डालने से रोके का आरोप लगा. उधर नाडिया जिले के शांतिपुर में एक बाहरी व्यक्ति को बूथ कैप्चरिंग करते हुए पाया गया तो भीड़ ने पीट-पीटकर उसकी जान ले ली.
मुर्शिदाबाद में वोटिंग थमी
मुर्शिदाबाद में भाजपा और तृणमूल कार्यकर्ताओं में झड़प इस हद तक बढ़ गयी कि बैलट पेपर ही तालाब में फेंक दिए गये. विवाद बढ़ने पर वोटिंग रोक दी गयी. उधर, बीरपाड़ा के मदारीहाट में कथित टीएमसी कार्यकर्ताओं ने बैलट में हेरफेर करने की कोशिश की. यही नहीं, बूथ नंबर 44, 45 और 45 के में कुछ अज्ञात बंदूकधारियों ने बंदूक की नोक पर बैलट बॉक्स लूट लिये. मुर्शिदाबाद में तृणमूल और कांग्रेस के कार्यकर्ताओं में झड़प भी हुई.
निर्दलीय उम्मीदवार की पिटाई, अपहरण का प्रयास
दक्षिण 24 परगना जिले के बासंती इलाका स्थित चरविद्या ग्राम पंचायत के पटुआखाली इलाके में एक निर्दलीय उम्मीदवार की तृणमूल समर्थकों ने पहले जमकर पिटाई की फिर उसके अपहरण का भी प्रयास किया. इलाके में बमबाजी की वजह से तनाव का व्याप्त हो गया. सोमवार सुबह मतदान आरंभ होने के साथ ही पटुआखाली प्राइमरी स्कूल के 34 नंबर बूथ पर यह घटना घटी. जिसके बाद बासंती थाने की पुलिस ने आकर स्थिति को नियंत्रित किया.
जगह-जगह हिंसा के बीच पंचायत चुनाव संपन्न
कल्याणी. पंचायत चुनाव को लेकर नदिया के विभिन्न इलाकों में हिंसा एवं झड़प की घटनाएं घटीं. इस दौरान शांतिपुर के दो बूथों में हिंसा व आगजनी हुई. विवेकानंदपुर के 37-38 नंबर बूथों पर तनाव का माहौल रहा. आरोप है कि तृणमूल आश्रित गुंडों ने बूथ में तांडव मचाया. स्थानीय लोगों ने उनका विरोध करते हुए उनकी बाइक में आग लगा दी. वहीं 34 नंबर राष्ट्रीय राजमार्ग से एक तृणमूल कर्मी का शव बरामद किया गया. मृतक का नाम संजीत प्रमाणिक है. वह शांतिपुर के सर्वानंदी पाड़ा का निवासी था. आरोप है कि पावना आदिवासी पाड़ा के 46-47 नंबर बूथ में तोड़फोड़ करनेवालों में संजीत भी शामिल था. खबर पाकर शांतिपुर थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची एवं शव को कब्जे में लिया. दूसरी ओर मतदान कर घर लौटते समय एक तृणमूल कर्मी की गोली मारकर हत्या कर दी गयी. मृतक का नाम भोला दफादार (62) है. घटना नदिया के नकासीपाड़ा के बिलकुमारी ग्राम की है. स्थानीय लोगों की मदद से उसे बेथुआदहाड़ी स्वास्थ केंद्र ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गयी. जबकि तेहट्ट में दक्षिण जीतपुर ग्राम के 178 नंबर बूथ में भाजपा व तृणमूल की झड़प में एक व्यक्ति की मौत हो गयी. घटना में घायल लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मृतक का नाम कृष्णगोपाल सरकार (58)है. शाम को शक्तिनगर अस्पताल में उसकी मौत हो गयी. वहीं नदिया के बेलघरिया दो नंबर ग्राम पंचायत इलाके में एक निर्दलीय उम्मीदवार पर गोली चलायी गयी. घायल का नाम विशु राहा है. आरोप है कि तृणमूल आश्रित बदमाशों ने हमला किया था. उसे स्थानीय अस्पताल में भर्ती किया गया है .
अशांत माहौल के बीच हुआ मतदान
हल्दिया. कई जगहों पर हिंसा व अशांत माहौल के बीच सोमवार को पूर्व मेदिनीपुर में पंचायत चुनाव के तहत मतदान संपन्न हुआ. शाम पांच बजे तक जिला में करीब 75.41 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया. सुबह सात बजे से यानी मतदान शुरू होते ही विपक्षी दलों की ओर से सत्तारूढ़ दल तृणमूल कांग्रेस समर्थकों द्वारा बूथ दखल के आरोप लगाये जाने शुरू होने लगे. कहीं पर बूथ दखल तो कहीं पर बैलेट बॉक्स को तालाब में फेंके जाने, मतदाताओं को बूथों में जाने से रोकने, विपक्षी दलों के उम्मीदवारों व कार्यकर्ताओं पर हमले के आरोप लगाये गये. इधर सत्तारूढ़ दल तृणमूल कांग्रेस की ओर से विपक्षी दलों द्वारा कई बूथों के दखल किये जाने का आरोप लगाया गया. माकपा के जिला सचिव निरंजन सिही ने आरोप लगाया कि गैर-लोकतांत्रित तरीके से मतदान संपन्न हुआ. जिला के लोग निष्पक्ष रूप से अपने मताधिकार का प्रयोग नहीं कर पाये. कई जगहों पर लोगों को मतदान करने में बाधा दी गयी. भाजपा नेता प्रदीप दास ने कहा कि लोग अदालत को दिये जाने वाले आश्वासन के भरोसे मतदान देने घर से निकले थे लेकिन रास्ते में हिंसा की घटनाओं ने उनके सारे भरोसे को तोड़ दिया. एसयूसीआइ और कांग्रेस ने भी सत्तारूढ़ दल तृणमूल कांग्रेस पर कई आरोप लगाये हैं. इधर तृणमूल कांग्रेस सांसद शिशिर अधिकारी ने विपक्षी दलों के लगाये आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि जिला में अप्रिय घटनाओं के लिए विपक्षी दल ही जिम्मेदार हैं. सूत्रों के अनुसार नंदीग्राम में वाममोरचा समर्थित निर्दल उम्मीदवार के दो समर्थकों अप्पू मान्ना (30) और जगनेश्वर घोष (65) की गोलीमार कर हत्या कर दी गयी. नंदीग्राम के सातेंगाबाड़ी इलाके में कई घरों पर हमला करने का आरोप निर्दल उम्मीदवार के समर्थक पर लगा है. हमले में बलराम रंजित नामक तृणमूल कांग्रेस समर्थक घायल हुआ है. साथ ही इस इलाके में एक तृणमूल कांग्रेस उम्मीदवार के हाथ की एक अंगुली भी काटे जाने का आरोप हमलावरों पर लगा है. खेजुरी, पटाशपुर, भगवानपुर, रामनगर, कांथि 3 नंबर ब्लॉक, हल्दिया, महिषादल, मयना, तमलुक, पांसकुड़ा, नंदकुमार के कुछ इलाके में भी हिंसा की घटनाएं घटी. कांथी के देशप्राण ब्लॉक के 213 नंबर बूथ में सोमवार को अपराह्न करीब 12 बजे मतदान थम गया.
आरोप है कि कतार में खड़ा होने के बावजूद मतदाताओं को मतदान देने नहीं दिया गया. दक्षिण सफियावाद दो नंबर ब्लॉक स्थित बूथ लोगों के मतदान करने से रोकने पर नाराज लोगों ने पथावरोध किया. फूलबनी के 8 नंबर ब्लॉक में बूथ में तोड़फोड़ करने का आरोप एक निर्दल उम्मीदवार पर लगा है. महिषादल ब्लॉक के वेतकुंडू गांव पंचायत अंतर्गत 117-1 और 117-2 नंबर बूथ के निकट हिंसा की घटना घटी. आरोप है कि दोपहर को कई बाइकों पर सवार बदमाशों ने वहां धावा बोला और हीरारामपुर प्राथमिक विद्यालय में मतदान के लिए खड़े कई लोगों जबरन एक कमरे में बंद कर दिया.
आरोप के अनुसार बैलेट पेपर और बैलेट बॉक्स को तालाब में फेंक दिया गया. महिषादल थाना अंतर्गत नटशाल दो नंबर ग्राम पंचायत के रंगीवसा 103 और 104 नंबर बूथ दखल की कोशिश के दौरान दो बदमाशों को गांव के लोगों ने पकड़ लिया और उनकी जमकर पिटाई भी की गयी. मतदान को लेकर जिला शासक रश्मि कमल ने आधिकारिक रूप से कुछ नहीं कहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें