14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राज्य चुनाव आयोग के फैसले के खिलाफ अदालत जायेगी भाजपा, हिंसा के खिलाफ धरना प्रदर्शन

कोलकाता : हाइकोर्ट के निर्देश के बावजूद चुनाव आयोग ने एक तरफा फैसला किया है. पंचायत चुनाव के दिनों की घोषणा को लेकर हाईकोर्ट ने साफ निर्देश दिया था कि सभी राजनीतिक दलों के साथ बैठक व परामर्श के बाद चुनाव आयोग पंचायत चुनाव के दिन तय करें, लेकिन राज्य सरकार के निर्देश पर राज्य […]

कोलकाता : हाइकोर्ट के निर्देश के बावजूद चुनाव आयोग ने एक तरफा फैसला किया है. पंचायत चुनाव के दिनों की घोषणा को लेकर हाईकोर्ट ने साफ निर्देश दिया था कि सभी राजनीतिक दलों के साथ बैठक व परामर्श के बाद चुनाव आयोग पंचायत चुनाव के दिन तय करें, लेकिन राज्य सरकार के निर्देश पर राज्य पंचायत चुनाव आयोग ने 14 मई को एक चरण में पंचायत चुनाव कराने की घोषणा की.
यह एक तरफा फैसला है, इस फैसले के खिलाफ भाजपा के लिए हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट के दरवाजे खुले हैं. यह कहना है प्रदेश भाजपा के महासचिव प्रताप बनर्जी का. गुरुवार को प्रदेश भाजपा कार्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में श्री बनर्जी ने कहा कि चुनाव आयोग राज्य सरकार के मुताबिक काम कर रही है, लेकिन भाजपा के लिए भी हाइकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट के दरवाजे खुले हैं.
राज्य सरकार और चुनाव आयोग के इस एकतरफा फैसले के खिलाफ भाजपा अदालत जायेगी. उन्होंने कहा कि एक चरण में चुनाव होने से सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित नहीं रह पायेगी, जबकि कोर्ट ने साफ तौर पर सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखकर फैसले लेने की बात कही थी, लेकिन आयोग के इस फैसले से सुरक्षा व्यवस्था राज्य की पूरी पुलिस भी तैनात रहेगी तो भी सुनिश्चित नहीं होगी.
आज होगा भाजपा का धरना प्रदर्शन
पश्चिम बंगाल पंचायत निर्वाचन को लेकर पश्चिम बंगाल में हुई हिंसा और महिलाओं पर बढ़ रहे अत्याचार समेत कई मुद्दों को लेकर भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की अध्यक्ष लॉकेट चटर्जी के नेतृत्व में शुक्रवार को श्यामबाजार पांच माथा मोड़ पर एक धरना प्रदर्शन किया जायेगा. इसके बाद दोपहर बारह बजे से लेकर दूसरे दिन छह बजे तक तीस घंटा व्यापी धरना प्रदर्शन होगा. इसमें काफी संख्या में महिला समर्थक मौजूद रहेंगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें