कोलकाता : कमरे का दरवाजा खोलकर घर से मोबाइल, रुपये व एटीएम कार्ड चुराकर बदमाश फरार हो गये. घटना जोड़ासांको थानाअंतर्गत मदन मोहन बर्मन स्ट्रीट में गुरुवार सुबह की है. शिकायतकर्ता का नाम लक्ष्मीकांत पांडे है. इस घटना के बाद उन्होंने इसकी शिकायत जोड़ासांको थाने में दर्ज करायी है.
शिकायत में उन्होंने पुलिस को बताया कि गुरुवार सुबह परिवार के लोग सोकर उठे. कमरे के बाहर सभी परिवार के सदस्य अपने काम में व्यस्त हो गये. कुछ समय बाद जब सुबह सात बजे कमरे में वह आये तो बिस्तर पर पड़ा हुआ मोबाइल फोन गायब था. यही नहीं, पैंट के जेब में रुपये व एटीएम कार्ड भी नहीं था. काफी ढूंढने के बावजूद वह नहीं मिला. इसके बाद पता चला कि कमरे का दरवाजा खुला देखकर अज्ञात युवक अंदर घुसकर कमरे से मोबाइल फोन के अलावा रुपये व एटीएम कार्ड लेकर भागा है. जोड़ासांको थाने की पुलिस ने शिकायत दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि इलाके के पत्ताखोर युवकों का ही इसमें हाथ हो सकता है. आरोपी की तलाश शुरू कर दी गयी है. जल्द इस घटना में शामिल आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
