13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अस्पताल ने दी गलत रिपोर्ट, एक लाख जुर्माना, जानें पूरा मामला

-किडनी दान करने के लिए पहुंचा तो कोलकाता के अस्पताल ने बता दिया एचआइवी पॉजिटिव कोलकाता : एचआइवी की गलत रिपोर्ट जारी करने वाले महानगर के एक निजी अस्पताल पर उपभोक्ता फोरम ने एक लाख रुपये का जुर्माना लगाया है. वहीं अस्पताल की गलत रिपोर्ट के कारण पीड़ित आत्महत्या करना चाह रहा था. लेकिन उसके […]

-किडनी दान करने के लिए पहुंचा तो कोलकाता के अस्पताल ने बता दिया एचआइवी पॉजिटिव

कोलकाता : एचआइवी की गलत रिपोर्ट जारी करने वाले महानगर के एक निजी अस्पताल पर उपभोक्ता फोरम ने एक लाख रुपये का जुर्माना लगाया है. वहीं अस्पताल की गलत रिपोर्ट के कारण पीड़ित आत्महत्या करना चाह रहा था. लेकिन उसके एक दोस्त ने उसे बचाया. दरअसल मामला कोलकाता के एक नामी प्राइवेट हॉस्पिटल का है. अस्पताल द्वारा एचआइवी रिपोर्ट जारी करने पर पीड़ित के दोस्त ने उसे दोबारा यह जांच करवाने की सलाह दी. जिसके बाद अस्पताल के इस झूठ से और गलत रिपोर्ट से पर्दा उठा.

एक व्यक्ति की मदद से उसे पता चला कि अस्पताल ने गलती की और वह एचआइवी पॉजिटिव नहीं है. कोलकाता में रहने वाले पीड़ित का नाम स्वपन साहू (बदला हुआ नाम) है. वह अपनी एक किडनी दान करना चाहता था. एक अखबार में छपे विज्ञापन को देखने के बाद उसने जरूरतमंद को किडनी देने का फैसला किया. जब स्वपन इसके लिए अस्पताल गये और उनकी जांच की गयी, तो सामने आया सच किसी सदमे से कम नहीं था. अस्पताल की रिपोर्ट के मुताबिक उन्हें एचआइवी पॉजिटिव पाया गया था. इस खबर के बाद वह बुरी तरह टूट गये.

दोस्त की सलाह पर दूसरी जगट टेस्ट कराया तो रिपोर्ट निगेटिव आयी
स्वपन परिवार और दोस्तों से भी दूर हो गये और एक दिन उन्होंने आत्महत्या तक करने की सोची. बुरे वक्त में उनके घर के पास रहने वाले दोस्त ने उनकी मदद की. स्कूल ऑफ ट्रॉपिकल मेडिसिन और अलीपुर के एक निजी अस्पताल में फिर से उन्होंने जांच करवायी. दोनों ही जगह उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आयी और पता चला कि उन्हें एचआइवी नहीं है. स्वपन इसके बाद निजी अस्पताल के खिलाफ न्याय के लिए उपभोक्ता फोरम पहुंचे. फोरम के न्यायमूर्ति ईश्वरचंद्र दास और तारापड़ा गांगुली की पीठ ने अस्पताल को गलत रिपोर्ट देने के लिए स्वपन को 1 लाख रुपये की क्षतिपूर्ति के तौर पर देने का आदेश दिया है. स्वपन ने कहा कि वह फिर से शुरुआत करना चाहते हैं और खुलकर जीना चाहते हैं.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel