कोलकाता : मां की मौत के बावजूद सात दिनों तक उसके शव से लिपटकर बेटा बैठा था. घटना मोचीपाड़ा थानाअंतर्गत शशिभूषण दे स्ट्रीट की है. मृत महिला का नाम तापति दास (75) है. आसपास के लोगों से सूचना पाकर मोचीपाड़ा थाने की पुलिस वहां पहुंची और दरवाजा तोड़कर अंदर घुसने पर बेटे अभिषेक दास (40) को मां के पास बैठा देखा.
काफी दिन पहले मौत होने के कारण शव इतना ज्यादा सड़ चुका था कि कमरे से दुर्गंध आसपास के इलाके तक फैल गयी थी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
इधर बेटे की शारीरिक स्थिति भी काफी खराब देखकर उसे भी चिकित्सा के लिए अस्पताल में भेजा गया. पुलिस को प्राथमिक जांच में पता चला कि अभिषेक को नशे की काफी लत लगी हुई थी. इसके कारण वह आये दिन माता-पिता के साथ मारपीट कर नशे के लिए रुपये मांगता था. दो वर्ष पहले पिता की मौत होने के बाद से वह मां के साथ इस कमरे में रहता था. पिता के पेंशन के रुपये से घर का गुजारा चलता था.
पिता की मौत के बाद कई बार अभिषेक ने नशे के लिए रुपये के खातिर अपनी मां पर भी हाथ उठाया था. लोगों ने पुलिस को बताया कि गत सप्ताह शनिवार को तापति को इलाके में देखा गया था. लेकिन इसके बाद से उसपर किसी की नजर नहीं पड़ रही थी.
लोगों को शुरुआत में घर में कुछ अनहोनी का संदेह हुआ, लेकिन रविवार को कमरे से दुर्गंध आने के बाद वे अनहोनी के लिए निश्चित हो गये और पुलिस को सूचित किये. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि महिला की मौत बीमार रहने के कारण हुई है या मारपीट के कारण, इसका पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चल सकेगा. फिलहाल अभिषेक का इलाज कर उसे स्वाभाविक जिंदगी में वापस लाने की कोशिश की जा रही है.
