कोलकाता : आरमेनियन घाट अहाते में स्थित रासायनिक के एक गोदाम में आज दोपहर को आग लग गयी. आग इतनी भवायह थी कि आसमान में काले धुएं का गुबार बन गया. दमकल ने घटनास्थल पर पहुंचकर आग पर काबू पाने की कोशिश की लेकिन ज्वलनशील रासायनिक पदार्थों में लगी आग बेकाबू हो गयी. आग ने अपनी चपेट में आस -पास मौजूद झोपड़ियों को भी ले लिया.
आग की चपेट में आकर 80 झोपड़ियां जलकर खाक हो गई. घटना की भयावहता को देखते हुए दमदम-प्रिन्सेपघाट रूट की चक्र रेल सेवा बंद कर दी गई. गोदाम में तो कोई व्यक्ति नहीं फंसा था लेकिन झोपड़ियों में लोगों के फंसे होने की संभावना है. दमकल के 20 इंजन घटनास्थल पर पहुंच चुके हैं और आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहे हैं. दमदम तथा पोस्ता थाना की पुलिस भी घटनास्थल पर मौजूद है. स्ट्राण्ड रोड पर वाहनों का आवागमन बंद हो गया. रास्ते को खाली कर लिया गया है आसपास के इलाके को खाली करा लिया गया है. बिजली सेवा बंद है.
