कोलकाता: सारधा कांड में पूछताछ के दौरान सुदीप्त सेन ने अधिकारियों के सामने कई लोगों के नामों का खुलासा किया, जो इनके साथ मिल कर व्यापार में साङोदारी करते थे. डीसी डीडी (स्पेशल) संतोष पांडे ने बताया कि गुरुवार को सुदीप्त के दफ्तर में छापेमारी के दौरान वहां से 25 कंप्यूटर जब्त किया गया है. कई कागजात भी अधिकारियों के हाथ लगे है.
जब्त सभी कंप्यूटर की जांच हो रही है. सुदीप्त ने पूछताछ में जिन लोगों के नामों का खुलासा किया है, उनमें गोलपार्क में उसके ब्रांच का प्रबंधक भी शामिल है. उन्होंने कहा कि सारधा टूर एंड ट्रैवल्स में टूर पैकेज के नाम पर वह लोगों से रुपये वसूलता था. यह पूरी तरह से गैरकानूनी है.
गुरुवार रात से लेकर शुक्रवार सुबह तक सुदीप्त व देबजानी से कई बार पूछताछ की गयी. ज्ञात हो कि लेक थाने में एक एजेंट ने सुदीप्त व देबजानी के खिलाफ लाखों रुपये की धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज करायी थी. जिस मामले की जांच के लिये दोनों को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है.