कोलकाता एयरपोर्ट पर 76 और एक्स-रे मशीनें
कोलकाता: कोलकाता एयरपोर्ट पर 76 और एक्स रे मशीन लगायी जा रही है. इन एक्सरे मशीनों को कन्वेयर बेल्ट से साथ जोड़ा जायेगा. दूसरे शहर से कोलकाता आनेवाले यात्रियों का बैग कन्वेयर बेल्ट के माध्यम से टर्मिनल के अंदर पहुंचता है. विदेश से आनेवाले यात्रियों का बैग का कन्वेयर बेल्ट के अंदर ही लगी एक्स […]
कोलकाता: कोलकाता एयरपोर्ट पर 76 और एक्स रे मशीन लगायी जा रही है. इन एक्सरे मशीनों को कन्वेयर बेल्ट से साथ जोड़ा जायेगा. दूसरे शहर से कोलकाता आनेवाले यात्रियों का बैग कन्वेयर बेल्ट के माध्यम से टर्मिनल के अंदर पहुंचता है.
विदेश से आनेवाले यात्रियों का बैग का कन्वेयर बेल्ट के अंदर ही लगी एक्स रे मशीन से एक्स रे किया जाता है, ताकि उसके अंदर कुछ भी आपत्तिजनक सामान होने पर उसका पता चल जाये. कोलकाता नये टर्मिनल में अभी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर छह कन्वेयर बेल्ट हैं. अभी तक सिर्फ दो को साथ एक्स रे मशीन से लगाया गया है.
चार अन्य कन्वेयर बेल्ट का अभी उपयोग नहीं हो पा रहा है. एक साथ दो-तीन विमान के लैंड करने पर दोनों कन्वेयर बेल्ट के सामने यात्रियों की भारी भीड़ लग जाती है. गौरतलब है कि इस समस्या के समाधान के लिए तृणमूल के सांसद व कोलकाता एयरपोर्ट की सलाहकार कमेटी के चेयरमैन सौगत राय ने केंद्रीय वित्त मंत्रलय को पत्र लिखा है.
इसके जवाब में कोलकाता के लिए और सात एक्स रे मशीनें भेजने का आश्वासन दिया गया है. नयी एक्स रे मशीनें नहीं आने तक पुराने टर्मिनल के कन्वेयर बेल्ट की एक्स रे मशीन का उपयोग करने का निर्देश दिया गया है. बताया जाता है कि 76 एक्स रे मशीनें खरीद कर देने में छह महीने का समय लग जायेंगे.
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए










