10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विधान शिशु उद्यान पार्क में रामलीला शुरू

भारत संस्कृति मंच ने किया रामलीला का आयोजन कोलकाता : कांकुरगाछी स्थित विधान शिशु उद्यान पार्क प्रांगण में मंगलवार को भारत संस्कृति मंच की ओर से भव्य रामलीला का मंचन हुआ. इस अवसर पर राज्य की नारी व शिशु कल्याण मंत्री डॉ शशि पांजा ने कहा कि राम किसी एक के नहीं, बल्कि सबके हैं. […]

भारत संस्कृति मंच ने किया रामलीला का आयोजन

कोलकाता : कांकुरगाछी स्थित विधान शिशु उद्यान पार्क प्रांगण में मंगलवार को भारत संस्कृति मंच की ओर से भव्य रामलीला का मंचन हुआ. इस अवसर पर राज्य की नारी व शिशु कल्याण मंत्री डॉ शशि पांजा ने कहा कि राम किसी एक के नहीं, बल्कि सबके हैं. बतौर मुख्य अतिथि प्रसिद्ध होजियरी कंपनी डॉलर के प्रमुख दीनदयाल गुप्ता, अशोक गोयनका, संजय गोयनका ने शिरकत की और दीप प्रज्ज्वलित कर रामलीला मंचन का उद्घाटन किया. वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में राज्य के श्रम मंत्री मलय घटक, उपभोक्ता मामलों के मंत्री साधन पांडेय व उनकी धर्मपत्नी, पूर्व विधायक दिनेश बजाज, कुमार तोषनीवाल, बीपी याधुका, केएल माहेश्वरी, प्रदीप रुइया सरीखे समाज के गणमान्य समाजसेवी व उद्योगपति उपस्थित रहे.
रामलीला मंचन के पहले दिन मुंबई और दक्षिण भारत से आये सिने व धारावाहिक कलाकारों के अंतर संवाद और राम स्वरूप का बखान, ऋषि विश्वामित्र आगमन, रामजन्म व अवध खुशी के दृश्य-श्रव्य प्रस्तुति को देख प्रांगण में मौजूद भक्तगण मंत्रमुग्ध हो उठे. वहीं, बुधवार को अहिल्या चरित्र, राम विवाह, धनुष यज्ञ मुख्य प्रस्तुति होगी. पहले दिन के मंचन के समापन के उपरांत पत्रकारों से मुखातिब हुए समिति के अध्यक्ष नवल जालान ने कहा कि कलाकारों ने जिस प्रकार से रामजन्म व चरित्र की शुरुआत की उसकी जितनी भी प्रशंसा की जाये, कम ही जान पड़ती है.
इधर, सचिव अभिषेक शरद डोकानिया ने बताया कि पहले दिन की प्रस्तुति ही जानदार रही, क्योंकि हर चरित्र अपने किरदार को जीता नज़र आ रहा था. भारत संस्कृति मंच के संयोजक हरि अग्रवाल ने बताया कि कार्यक्रम की प्रस्तुति बहुत ही जीवंत थी. दर्शक उन्हें देखकर भाव-विभोर हो गये. कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रदीप ढेडिया, रंजित कनोडिया, शंकर खेतान, कुलदीप जायसवाल, कोषाध्यक्ष सुरेश प्राणसुखका व प्रवीण कुमार चांद, अभिषेक मुनका, पंकज कुमार, रूपक केडिया, जगदीश प्रसाद अग्रवाल, अमिताभ शरद, दिलीप गीरि और प्रकाश पांडेय ने अपना अहम योगदान दिया.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel