22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सड़क छोड़ फुटपाथ पर चढ़ गयी मिनी बस, राहगीर का पैर कटा

कोलकाता : सड़क दुर्घटनाएं कम करने के लिए प्रशासन की ओर से लगातार जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. इसी के तहत सेफ ड्राइव-सेव लाइफ मुहिम चल रही है. लेकिन लापरवाही के चलते हादसों में कमी नहीं आ रही है. सोमवार को स्ट्रैंड रोड इलाके में नियंत्रण खोकर एक मिनीबस के फुटपाथ पर चढ़ जाने […]

कोलकाता : सड़क दुर्घटनाएं कम करने के लिए प्रशासन की ओर से लगातार जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. इसी के तहत सेफ ड्राइव-सेव लाइफ मुहिम चल रही है. लेकिन लापरवाही के चलते हादसों में कमी नहीं आ रही है. सोमवार को स्ट्रैंड रोड इलाके में नियंत्रण खोकर एक मिनीबस के फुटपाथ पर चढ़ जाने से एक राहगीर समेत चार लोग जख्मी हो गये. घटना में अनूप कुमार सामंत (52) नाम के राहगीर का एक पांव शरीर से अलग हो गया, जबकि उनका दूसरा पैर भी झुलने लगा. गंभीर हालात में शहर के एक निजी अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है.

वह बर्दवान जिले के नित्यानंदपुर का रहनेवाले है. घटना में मइनुद्दीन अंसारी (55), सफीरूल निशा (40) और नदीम अंसारी (11) नाम के तीन यात्रियों को चोटें आयीं. सभी को एसएककेएम अस्पताल ले जाया गया. वहां तीनों घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया. स्थानीय लोगों के मुताबिक, तेज रफ्तार से आ रही मिनीबस मिलेनियम पार्क के पास अनियंत्रित होकर फुटपाथ पर चढ़ गयी. उसी समय वहां से गुजर रहे अनूप सामंत चपेट में आ गये. खबर पाकर हेयर स्ट्रीट थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और बस को कब्जे में लेकर चालक की तलाश शुरू कर दी. घटना को लेकर काफी देर तक लोगों में आक्रोश रहा.

बड़ाबाजार : परिवहन मंत्री ने बाइक रैली को रवाना किया

पोस्ता बाजार ट्रक टेम्पो ऑनर एसोसिएशन की ओर से ‘सेफ ड्राइव, सेव लाइफ’ बाइक रैली का सोमवार को परिवहन मंत्री शुभेंदू अधिकारी ने उद्घाटन किया. इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि वेस्ट बंगाल टूरिज्म डेवलपमेंट कमीशन के चेयरमैन और पूर्व विधायक दिनेश बजाज उपस्थित थे. यह बाइक रैली पोस्ता के काली कृष्ण टैगोर स्ट्रीट से रवाना होकर सत्यनारायण पार्क, एमजी रोड, सेंट्रल एवेन्यू, गिरीश पार्क, गणेश टाकीज, बिडन स्ट्रीट से नीमतला होकर पुन: पोस्ता वापस पहुंची. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए संयोजकद्वय राजेश तिवारी व अभिषेक अशोपा का विशेष योगदान रहा जबकि उपाध्यक्ष राकेश पांडेय ने इस रैली में उपस्थित सभी लोगों को धन्यवाद दिया. श्री अधिकारी ने सड़क दुर्घटनाओं के प्रति लोगों में जागरूकता विकसित करने पर जोर दिया.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel